Ayodhya Ram Mandir: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धूम मची है। लोग बढ़-चढ़ कर इस भक्तिमय माहौल का साक्ष्य बनना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद सजग नजर आ रही है। खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश के उज्जैन से अयोध्या के लिए 500000 (5 लाख) लड्डू भेजने की तैयारी की जा रही है।
इसी कड़ी में CM Mohan Yadav ने लड्डू की पैकिंग करने के साथ पैकिंग की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने इस खास मौके पर कहा कि “हम उज्जैन और अयोध्या के बीच हजारों वर्षों से चले आ रहे रिश्ते को पुनर्जीवित करना चाहते थे। इसी कड़ी में हम अयोध्या (Ayodhya) में 5 लाख लड्डू भेजने जा रहे हैं।” समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएम मोहन यादव द्वारा किए जा रहे लड्डू पैकिंग का वीडियो (Video) भी जारी किया है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
MP से Ayodhya Ram Mandir भेजे जा रहे लाखों लड्डू
MP के उज्जैन से अयोध्या के लिए 500000 (5 लाख) लड्डू भेजने की तैयारी की जा रही है। CM Mohan Yadav ने आज खुद भी लड्डू की पैकिंग की और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। एमपी के सीएम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “उज्जैन और अयोध्या (Ayodhya) के बीच हजारों वर्षों से रिश्ते कायम है। ऐसे में रिश्ते को पुनर्जीवित करने के लिए हम अयोध्या में 5 लाख लड्डू भेजने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा है कि सभी लड्डू 21 जनवरी तक अयोध्या भेज दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir) समारोह के दौरान प्रसाद के रुप में किया जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM का अहम ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वो 22 जनवरी को चित्रकूट में रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का गवाह बनेंगे। सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा। इस दौरान मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।