Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: भेड़, बकरी और ऊँटनी के बाद योग गुरु...

Baba Ramdev Viral Video: भेड़, बकरी और ऊँटनी के बाद योग गुरु ने गधी का दूध निकाला और चखा, बताया स्वास्थ्य के लिए कैसे है गजब

Baba Ramdev Viral Video: भेड़, बकरी, ऊँटनी के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने गधी के दूध का स्वाद भी चखा है। योग गुरु का कहना है कि गधी का दूध औधीय गुणों से भरा है और पाचन से लेकर अन्य कई तरह से फायदेमंद है।

0
Baba Ramdev Viral Video
सांकेतिक तस्वीर

\Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है बाबा रामदेव से जुड़ा एक वायरल वीडियो (Baba Ramdev Viral Video)। इस वीडियो में बाबा रामदेव गधी का दूध निकालते और फिर वही दूध पीते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का कहना है कि गधी का दूध (Donkey’s Milk) स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पाचन शक्ति को बेहतर करने, हड्डियों की मजबूती और इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए गधी के दूध का सेवन उत्तम है। बता दें कि बाबा रामदेव पूर्व में भेड़, बकरी और ऊँटनी के दूध का सेवन कर चुके हैं जिसका जिक्र उन्होंने वीडियो में किया है।

Baba Ramdev Viral Video में देखें योग गुरु का खास अंदाज

सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबा रामदेव (Baba Ramdev Viral Video) गधी का दूध निकालते और उसे पीते नजर आ रहे हैं।

वीडियो यहां देखें

बाबा रामदेव जब दूध की पहली घूंट लेते हैं तो उनके मुख से ‘वेरी टेस्टी’ शब्द निकलता है। योग गुरु कहते हैं कि “मैनें गाय, भैंस, ऊँटनी, बकरी और भेड़ का भी दूध पी रखा है लेकिन ये गजब का है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) कहते हैं कि गधी का दूध पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।” बाबा रामदेव अपने एक सहयोगी का नाम लेकर कहते हैं कि भाई नीतिन इसे 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचना। बता दें कि बाबा रामदेव से जुड़े इस वीडियो को FirstBiharJharkhand चैनल के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

सामान्य दूध से है एलर्जी काम आएगा गधी का दूध!

बाबा रामदेव का कहना है कि यदि किसी को दूध से एलर्जी हो तो उन्हें ये (गधी का दूध) पीला सकते हैं। योग गुरु कहते हैं कि गधी का दूध गुणकारक है, औषधीय गुणों से भरा है। इसका दूध और दही दोनों बहुत फायदेमंद है। ये एक तरह का अंजान पहलु था जिसकी तरफ हमने ध्यान दिलाया है। बाबा रामदेव हंसी भरे अंदाज में कहते हैं कि “सबका सम्मान करें। आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कह कर गाली नहीं देगा। इसी के साथ वीडियो को विराम देते हैं।”

Exit mobile version