Sapna Choudhary Song: देसी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणा की डांसर सपना चौधरी की लाइव परफॉर्मेंस हो या फिर उनका कोई वीडियो सॉन्ग हो, खूब देखा और पसंद किया जाता है। सपना चाधरी के गानों (Sapna Choudhary Song) पर यूजर्स जमकर रील (Reel) बनाते हैं। एक ऐसी ही खूबसूरत भाभी का ‘मटक चलूंगी’ हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर खूबसूरत डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने में भाभी ने स्लीवलेस सूट पहना हुआ है और बहुत ही एनर्जी के साथ डांस कर रही है। भाभी की एक्सप्रेशन लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर रहे हैं।
Sapna Choudhary Song ‘मटक चलूंगी’ पर भाभी ने किया एनर्जी से भरा डांस
भाभी के इस डांस वीडियो (Bhabhi Dance Video) को rajniakash_sharma नाम के इस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, भाभी ने नीले रंग का स्लीवलेस सूट पहना हुआ है और बाल खुले हैं। इस दौरान भाभी बहुत ही खूबसूरत लग रही है। भाभी की अदाएं इतना नशीली हैं कि, इनसे नजर हाटाना मुश्किल हो गया है। सपना चौधरी के सुपहिट गाने ‘मटक चलूंगी’ पर भाभी के डांस स्टेप्स सीधे देसी क्वीन को टक्कर दे रहे हैं। यही वजह है कि, एक यूजर लिखता है सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है। भाभी ने अपने सुंदर डांस और ठुमको से फैंस का दिल जीत लिया है।
Haryanvi Song पर नाचती भाभी के डांस को यूजर्स कर रहे पसंद
‘मटक चलूंगी’ हरियाणवी गाने (Matak Chalungi Haryanvi Song) पर डांस करती भाभी के खूबसूरत डांस वीडियो को rajniakash_sharma इंस्टाग्राम पर 6 दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, कुछ भी हो इंस्टाग्राम पर आग लगा रखी है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, सपना चौधरी को भी फेल कर दिया। इस तरह यूजर्स भाभी के इस डांस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।