Haryanvi Song: यूट्यूबर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) जब से बिग बॉस ओटीटी सीजन (Bigg Boss OTT 3) की कंटेस्टेंट बनी हैं तभी से ही खबरों में हैं। जब वह बिग बॉस के घर में थी तब वह अपनी बातों और अंदाज से लोगों को खूब गुदगुदा रही थीं लेकिन, अब वह एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने लेकर आ रही हैं। वह अपने गानों से फैंस को झूमा रही हैं। जिस तरह से शिवानी कुमारी के हरियाणवी गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं, उसे देखकर फैंस को लग रहा है कि, वह देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को टक्कर दे रहीं है। अभी कुछ ही दिनों में शिवानी कुमारी का ‘बहू चटक’, ‘बलमा’, ‘नू मटकु’ जैसे सुपरहिट हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) आ चुके हैं। इन दोनों ही गानों ने यूट्यूब पर काफी बवाल मचाया था। अब एक बार फिर से शिवानी का नया हरियाणवी गाना बटन (Button) आ गया है। इस गाने का टीजर कुछ दिन पहले आया था। जो कि, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था। अब इसका फुल वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है।
Shivani Kumari का बटन Haryanvi Song हुआ रिलीज
उत्तर कुमार ( Uttar Kumar) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) का बटन (Button) हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) दो दिन पहले ही Nav Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
Watch Video
इस गाने पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 4 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इस गाने में शिवानी कुमारी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। उनका हरियाणवी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ये गाना यूट्यूब पर 6 वें नंबर पर खबर लिखे जाने तक ट्रेंड कर रहा है। शिवानी कुमारी के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स काफी लाजवाब हैं। शिवानी ने अपनी खूबसूरती और डांस से यूजर्स का दिल जीत लिया है।
Shivani Kumari के डांस को देख आ जाएगी Sapna Choudhary की याद
शिवानी कुमारी के डांस को देख आपको सपना चौधरी की याद आ जाएगी। शिवानी कुमारी के एक्सप्रेशन आपको देसी क्वीन सपना की याद दिला सकते हैं। ‘बटन’ गाने का म्यूजिक RK Crew ने दिया है। नवीन विशू और पहलाद ने इसे लिखा है। शिवानी कुमारी के इस वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “शिवानी तुम्हारा गाना यह वाला बहुत अच्छा है और शिवानी की तरफ से देख रहे हैं वह फिर लाइक करें”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “शिवानी दीदी हीरा हैं सुपर-डूपर सॉन्ग हिट है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।