Wednesday, December 18, 2024
HomeViral खबरBihar Flood Viral Video: उफ्फ ये बेबसी! बिहार में बाढ़ की चपेट...

Bihar Flood Viral Video: उफ्फ ये बेबसी! बिहार में बाढ़ की चपेट में फंसा मासूम, विलाप से जुड़ा वीडियो देख रूंध जाएगा गला

Date:

Related stories

Viral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, Patna-Gaya लाइन पर पैसेंजर ट्रेन में भीड़ देख माथा पीटेंगे

Viral Video: त्योहारी सत्र में पैसेंजर से लेकर कुछ एक एक्सप्रेस ट्रेनों मेंभीड़ का दिखना सामान्य माना जाता है। समय को देखते हुए लोग सहजता से इसे स्वीकार भी कर लेते हैं और जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूर्ण होने की कामना करते हैं। पर क्या होगा जब आम दिनों में कोई पैसेंजर ट्रेन खचा-खच भरी नजर आए।

Bihar Flood Viral Video: बिहार में आम दिनों में बहार होने की खबरें सामने आती हैं। हालाकि इन दिनों ‘बहार’ को रिप्लेस कर ‘बाढ़’ (Bihar Flood) ने बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है। बिहार (Bihar) के दर्जनों जिले आज बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इस दौरान लोगों को खाने-पीने से लेकर हर तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोसी बैराज (Kosi Barrage) से लेकर गंडक नदी, बागमती नदी (Bagmati River) और अन्य कई सहायक नदियां उफान पर हैं। स्थिति ये है कि गांव के गांव डूब चूके हैं और लोग अपने घरों को छोड़ इस विनाशकारी दृश्य को मूकदर्शक बने सिर्फ देख पा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बिहार फ्लड (बाढ़) से जुड़ा एक वीडियो (Bihar Flood Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाढ़ (Bihar Flood) की मार झेल रहे एक मासूम की बेबसी को देखा जा सकता है। छोटा बच्चा खाना पकाने वाले किसी बर्तन में बैठा है और पानी की धारा उसे बहाती ले जा रही है। इस दौरान बच्चा खूब चीखता-चिल्लाता और विलाप करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों को गला रूंध सकता है।

बाढ़ की चपेट में फंसा मासूम बच्चा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘आलोक चिक्कू’ नामक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक मासूम बच्चे को देखा जा सकता है जो बाढ़ के पानी की धारा में धीरे-धीरे बहता चला जा रहा है। छोटा बच्चा एक बर्तन में बैठा है और पानी की धारा जैसे-जैसे बह रही है बच्चे का विलाप भी उतना तेज होता जा रहा है। बच्चा चीखता-चिल्लाता बहता जा रहा है, लेकिन उसकी सुनने के लिए वहां कोई नजर नहीं आ रहा। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Bihar Flood Viral Video) हो रहा है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बिहार में बाढ़ से कितने जिले प्रभावित हैं?

बिहार के दर्जनों जिले बाढ़ (Bihar Flood) की मार झेल रहे हैं। इसमें सीतामढ़ी (Sitamarhi), पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, दरभंगा (Darbhanga), मधुबनी (Madhubani), मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर बागमती (Bagmati River) और गंडक नदी का कहर है। बागमती और गंडक के उफान पर आने के कारण सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई गांव डूब चुके हैं। वहीं शिवहर (Sheohar) में तरियानी, पुरनहिया ब्लॉक के गांव, पूर्वी चंपारण में ढाका, घोड़ासहान, पताही ब्लॉक के कई गांव बाढ़ का दंस झेल रहे हैं।

कोसी और अन्य सहायक नदियों का कहर किन जिलों में है?

बिहार में कोसी (Kosi Barrage) के साथ अन्य कई छोटी-बड़ी सहायक नदियों का कहर देखने को मिल रहा है। कोसी नदी के उफान पर आने के कारण सुपौल (Supaul), सहरसा (Saharsa), मधेपुरा (Madhepura), अररिया (Araria) और दरभंगा जिले के एक दर्जन से ज्यादा ब्लॉकों के गांव पानी में डूब चुके हैं। ऐसे में लोगों का विस्थापन जारी है और वो अपनी घरों को छोड़ सड़क या अन्य किसी महफूज स्थान पर रहने को मजबूर हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories