Home Viral खबर BJP MLA Yogesh Verma Viral Video: वकील साहब का गजब अंदाज! सफेदपोश...

BJP MLA Yogesh Verma Viral Video: वकील साहब का गजब अंदाज! सफेदपोश नेता जी को सरेआम जड़ दिया कंटाप; वीडियो वायरल

BJP MLA Yogesh Verma Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अधिवक्ता विधायक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

0
BJP MLA Yogesh Verma Viral Video
फाइल फोटो- बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ते अधिवक्ता

BJP MLA Yogesh Verma Viral Video: क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले के रूप में स्थान धारण करने वाले लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल लखीमपुर खीरी काले कोट धारी अधिवक्ता द्वारा एक विधायक को सरेआम पीट दिया गया। विधायक का जुड़ाव सत्तारुढ़ दल BJP से बताया जा रहा है। विधायक योगेश वर्मा (MLA Yogesh Verma) की पिटाई से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (BJP MLA Yogesh Verma Viral Video) हो रहा है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

वकील ने BJP MLA Yogesh Verma को क्यों जड़ा तमाचा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘राजेश साहू’ नामक हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में स्थानीय बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा के बीच हाथापाई (BJP MLA Yogesh Verma Viral Video) होती देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये विवाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर हुआ।

दावा किया गया कि डेलिगेट चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया। इसके बाद एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह (Awadhesh Singh) भड़क उठे और उन्होंने आनन-फानन में सामने से आते विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। हालाकि बाद में विधायक के समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई भी की।

Lakhimpur Kheri मारपीट मामले में पुलिस का पक्ष

लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश वर्मा और एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच हुई मारपीट से जुडा वीडियो वायरल (Yogesh Verma Viral Video) होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इस पूरे प्रकरण में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Police)अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि हाथापाई अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर हुई है। हालाकि पुलिस की उपस्थिति में मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के सफल प्रयास किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

Exit mobile version