Thursday, December 12, 2024
HomeViral खबर'मर जाएंगे लेकिन पीछे..!' BPSC अभ्यर्थियों को मिला Khan Sir और गुरु...

‘मर जाएंगे लेकिन पीछे..!’ BPSC अभ्यर्थियों को मिला Khan Sir और गुरु रहमान का साथ; देखें कैसे भूखे पेट प्रदर्शन में हुए शामिल?

Date:

Related stories

Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप! रेस्टोरेंट मैनेजर व NRI महिला के पक्ष पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच;...

Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम 'अशिष्टता' का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

BPSC Protest Viral Video: ‘नॉर्मलाइजेशन’ (Normalisation) शब्द एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। बिहार की राजधानी पटना (Patna) से नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ उठी गूंज अब देश के विभिन्न हिस्सों में सुनी जा रही है। दरअसल, BPSC कैंडिडेट्स लगातार नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी है लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हो रहा है। खबर है कि BPSC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को खान सर (Khan Sir) और गुरु रहमान (Guru Rehman) का समर्थन मिल गया है।

खान सर और गुरु रहमान दोनों ने ऐलान किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को उनका समर्थन है। खान सर ने तो यहां तक बताया कि कैसे वो बिना कुछ खाए छात्रों से मिलने आए हैं। आयोग के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में खान सर और गुरु रहमान के संबोधन से जुड़ा वीडियो (BPSC Protest Viral Video) तेजी से वायरल है।

BPSC Protest Viral Video अभ्यर्थियों को मिला Khan Sir और गुरु रहमान का साथ!

तमाम तरह की कयासबाजी और चर्चाओं के बीच आज गुरु रहमान और खान सरकार ने BPSC अभ्यर्थियों को समर्थन दे दिया है।

यहां देखें वीडियो

FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो में दोनों शिक्षकों को अभ्यर्थियों के बीच देखा जा सकता है। खान सर बच्चों से एक गाना गाने की अपील करते हैं जिसके बोल हैं- ‘इंसाफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के, यह देश है तुम्हारा, नेता हो तुम्ही कल के।’

प्रदर्शन से जुड़े वायरल वीडियो में खान सर को ये कहते सुना जा सकता है कि “शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे। हम सबको निजी स्वार्थ त्यागना पड़ेगा। इस लड़के को हम सैल्यूट करते हैं। इसको इतना लाठी पड़ा लेकिन हिम्मत नहीं हारा। खाली हाथ नहीं न लौटना है। हम तुम्हारे साथ हैं, सुबह 4 घंटा क्लास लेने के बाद गला फाड़ के चिल्ला रहे हैं, कुछ खाए नहीं हैं। कसम खाते हैं साथ देंगे।” गुरु रहमान कहते हैं कि “कौन उड़ाया कि रहमान और खान दोनों नॉर्मलाइजेशन के पक्ष में थे? मर जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।” गुरु रहमान और खान सर द्वारा कही गई इन बातों से जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़क पर उतरे अभ्यर्थी!

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) दफ्तर के बाहर आज अभ्यर्थियों का मजमा लगा है। दरअसल, अभ्यर्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में लागू नॉर्मलाइजेशन को हटाने की बात कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग है सरकार आयोग के माध्यम से नॉर्मलाइजेशन हटाने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करे। बता दें कि प्रदर्शनाकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस एक बार लाठी चार्ज कर चुकी है। हालांकि, फिर भी अभ्यर्थियों का हुजूम सड़क पर है और लगातार अपनी आवाज उठाता नजर आ रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories