Brazil Plane Crash Viral Video: पैसेंजर प्लेन का क्रैश होना कितना दुखदायी हो सकता है इसका जवाब फिलहाल ग्रामाडो शहर के निवासी ही दे सकते हैं। दरअसल, बीते दिन रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर (Gramado City) में एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होने के साथ ही आसमान में आग की लपटें और धुंए का गुब्बार नजर आया। ग्रामाडो शहर में बर्बादी का ये मंजर कैमरे में कैद हो गया। ब्राजील प्लेन क्रैश का वीडियो (Brazil Plane Crash Viral Video) सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। खबरों की मानें तो इस घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
Brazil Plane Crash Viral Video कैमरे में कैद हुआ बर्बादी का मंजर!
दी फ्रस्ट्रेटेड इंडियन नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। यूजर का दावा है ये वीडियो ब्राजील के ग्रामाडो (Gramado) शहर में हुए प्लेन क्रैश से जुड़ी घटना का है। 34 सेकेंड के इस वीडियो में पैसेंजर विमान को क्रैश होते देखा जा सकता है। विमान एक जलाशय को पार कर किसी रिहायशी इलाके में गिरता नजर आ रहा है, जिसके बाद काले धुंए का गुब्बार आसमान में उठता देखा जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्राजील विमान हादसे (Brazil Plane Crash) में प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं विमान के रिहायशी इलाके में गिरने और आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Christmas सेलिब्रेशन के लिए यात्रियों ने कैनेला शहर से भरी थी उड़ान!
बिजनस स्टैंडर्ड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों ने क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेशन के लिए ग्रामाडो शहर में स्थित कैनेला से उड़ान भरी थी। इस विमान को फ्लोरिअनोपोलिस ले जाया जा रहा था। फ्लोरिअनोपोलिस में क्रिसमस की धूम रहती है और रंग-बिरंगी लाइट्स व पर्यटकों की मौजूदगी से गुलज़ार ये शहर सैलानियों को आकर्षित करता है। विमान हादसे के बाद ब्राजीलियन सिविल एजेंसी द्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है और हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यह खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और संलग्न किए गए वीडियो के आधार पर लिखी गई है। DNP India Hindi वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि, समर्थन या प्रचार नहीं करता है।