Chhapara Viral Video: उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में आज भी आर्केस्ट्रा का चलन देखने को मिलता है। आर्केस्ट्रा में युवक-यवतियां अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करते हैं और लोगों के लिए मनोरंजन का एक माध्यम बनते हैं। हालाकि कभी-कभी यही आर्केस्ट्रा तमाम तरह के विवाद या फसाद की जड़ बन जाता है तो कभी आर्केस्ट्रा (Orchestra) के दौरान कई तरह की घटनाएं सामने आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आर्केस्ट्रा के दौरान ही भीड़ पर अचानक टीन शेड का एक छज्जा गिरते देखा जा सकता है। (Chhapara Viral Video)
घटना बिहार के छपरा जिले की बताई जा रही है जहां महावीर मेले के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है। राहत की बात ये है कि इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं और एक यूजर ने मजाकियां अंदाज में लिखा है कि “भजन कीर्तन यदि हो रहा होता तो इतने लोग नही दिखते।”
Orchestra देखने के दौरान हादसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आर्केस्ट्रा देखने के दौरान बड़ा हादसे होने की खबर सामने आई है। ‘रवि पांडे’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आर्केस्ट्रा के दौरान नृत्य देखने जुटी हजारों की भीड़ पर छज्जा का एक हिस्सा अचानक गिर जाता है। इसके बाद भगदड़ सी स्थिति बन जाती है और लोग चीखते-चिल्लाते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बिहार के छपरा जिले के बताया जा रहा है जहां महावीर मेले के दौरान आयोजकों की तरफ से मनोरंजन का ये खास इंतजाम किया गया था।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
बिहार के छपरा जिले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुए हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ यूजर्स की तमाम प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
‘कुमार अशोक’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “भजन कीर्तन यदि हो रहा होता तो इतने लोग नही दिखते।” वहीं स्पर्श गोयल नामक एक्स हैंडल यूजर ने लिखा है कि “भजन कीर्तन हो रहा है तो इतने लोग नहीं होते, लगता है सबको डीजे वाला पार्टी ज्यादा पसंद है।”