Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरCM Yogi Viral Video: विधानसभा में सीएम का खास अंदाज, नेता प्रतिपक्ष...

CM Yogi Viral Video: विधानसभा में सीएम का खास अंदाज, नेता प्रतिपक्ष के बहाने ली ‘चाचा शिवपाल यादव’ की चुटकी; वीडियो वायरल

Date:

Related stories

CM Yogi Viral Video: उत्तर प्रदेश में विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही जारी है। इस दौरान सत्तारुढ़ दल भाजपा व सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। विधानसभा में मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान ही आज नेता सदन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के बहाने ‘चाचा-भतीजा’ (शिवपाल यादव और अखिलेश यादव) की चुटकी ली है।

सीएम योगी ने सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि “वो अलग बात है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है।” सीएम योगी द्वारा ली गई इस चुटकी के बाद विधानसभा में हंसी के ठहाके लगते हैं जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘चाचा को गच्चा दे दिया’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में मॉनसून सत्र की कार्यवाही को संबोधित करते हुए सपा नेता व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ‘चाचा’ शिवपाल यादव की चुटकी ले ली। सपा ने माता प्रसाद पांडे को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जिस पर सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद पांडे को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई देते हुए कहा कि “मैं आपको विपक्ष के नेता के रूप में चयनित होने के लिए बधाई देता हूं। हालाकि यह एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसा मार खाता है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।” सीएम योगी के इस कथन का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसको लेकर खूब खबरें भी बन रही हैं। बता दें कि इस वीडियो को ‘मनीष पांडे’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से पोस्ट किया गया है।

पूर्व CM अखिलेश यादव का पलटवार

सीएम योगी द्वारा माता प्रसाद पांडे के बहाने अखिलेश यादव व शिवपाल यादव की चुटकी लिए जाने के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई।

https://twitter.com/bstvlive/status/1818182662861062191

अखिलेश यादव ने दिल्ली में संसद भवन से कहा कि “उन्होंने (सीएम योगी) दिल्ली (बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व) को गच्चा दिया है।” बता दें कि सीएम योगी और बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व के बीच रार ठनने के लेकर ढ़ेर सारी खबरें चल रही हैं जिसको लेकर अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। अखिलेश यादव द्वारा सीएम योगी पर कसे गए तंज का वीडियो ‘भारत समाचार’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories