Dhirendra Shastri Viral Video: सनातन के प्रहरी, युवा संत और हिंदू राष्ट्र के लिए प्रखरता से अपनी बात रखने वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shasti) का नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धीरेन्द्र शास्त्री के साक्षात्कार से जुड़ा एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो (Dhirendra Shastri Viral Video) में धीरेन्द्र शास्त्री हिंदू समुदाय से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं। इसमें धर्मांतरण, जाति जनगणना और छुआछूत जैसे कई तत्व शामिल हैं। वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को गज़बा-ए-हिन्द की काट के रूप में भगवा-ए-हिन्द की बात करते सुना जा सकता है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।
Dhirendra Shastri Viral Video- गज़बा-ए-हिन्द की काट में भगवा-ए-हिन्द!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी खबर के संपादक अतुल अग्रवाल के हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में अतुल अग्रवाल धीरेन्द्र शास्त्री का साक्षात्कार लेते नजर आ रहे हैं। 21 से 29 नवंबर तक होने वाले पदयात्रा से पहले आयोजित इस साक्षात्कार के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Viral Video) ने कई पहलुओं पर खुल कर अपनी बात रखी है।
उन्होंने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश वाले स्टैंड को बरकरार रखा है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर का कहना है कि ऐसा हरगीज नहीं होना चाहिए। धीरेन्द्र शास्त्री ने ‘गज़बा-ए-हिंद की काट में भगवा-ए-हिंद’ की बात कही है। उनका कहना है कि सनातन के प्रहरियों को खुल कर अपनी परंपरा और विरासत को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने छुआछूत की खुलकर की मुखालफत
हिंदी खबर को दिए साक्षात्कार में धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shasti) ने छुआछूत की खुलकर मुखालफत की है। उनका कहना है कि “मंदिरों में चप्पल-जूता खोलकर प्रवेश लेने की बात कही जाती है। मैं कहूंगा कि लोग जात-पात की भावना को बाहर छोड़ मंदिरों में प्रवेश लें। इस देश में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र नहीं बल्कि सभी हिंदू हैं। अपनी एकता का भाव प्रकट करें और छुआछूत को भुलकर सभी को अपनाएं तभी सबका भविष्य सुरक्षित रहेगा।” धीरेन्द्र शास्त्री ने इसके अतिरिक्त भी कई अन्य पहलुओं पर खुल कर अपनी बात रखी है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं।