Hariyanvi Dance Video: हरियाणवी गानों को देश से लेकर विदेशों में पहुंचाने के श्रेय फैंस देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को देते हैं। इनके ठुमकों ने इन्हें स्टार बनाया है। लेकिन हरियाणा में कुछ ऐसी डांसर भी हैं जो कि, अपने डांस से स्टेज को हिला डालती हैं। आज हम आपके लिए 5 ऐसी हरियाणवी डांस वीडियो (Hariyanvi Dance Video) लेकर आए हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर व्यूज से बवाल मचाया हुआ है। इस लिस्ट में सपना चौधरी का नाम तो शामिल है कि, इसके साथ ही राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) की भी एक खास डांस परफॉर्मेंस है। पिछले कुछ दिनों से मानवी की स्टेज परफॉर्मेंस में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। आज हम आपके लिए मानवी सुपर डांसर (Manvi Super Dancer) की एक बेहद खास परफॉरेमेंस भी लेकर आए हैं। स्टेज डांसर में सुनीता बेबी (Sunita Baby) और मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का भी बड़ा नाम हैं। तो चलिए देखते हैं 5 बेस्ट हरियाणवी स्टेज डांस परफॉर्मेंस।
“तेरी आँखों का यो काजल” पर झूमकर नाची Sapna Choudhary, देखें Hariyanvi Dance Video
सपना चौधरी के सुपरहिट गानों में “तेरी आँखों का यो काजल” (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) की गिनती टॉप में होती है।
देखें वीडियो
इस गाने पर सपना ने 6 साल पहले एक डांस किया था। इसमें उन्होंने काले रंग का सूट पहना हुआ था। सपना ने अपने लाजवाब ठुमको और डांस से पूरे स्टेज को हिला दिया था। इस परफॉर्मेंस को Sonotek Punjabi नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 साल पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 539 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। सपना का ये गाना पुराना होने के बाद भी शादियों और समारोह में खूब बजता है।
गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने हरियाणी गाने से हिलाया स्टेज , देखें Hariyanvi Dance Video
स्टेज से लेकर बिग बॉस ( Bigg Boss) के घर तक गोरी नागोरी (Gori Nagori) के लटके और झटकों का जलवा देखने को मिल चुका है। गोरी नागोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। जब वह स्टेज पर आती हैं तो अपने बोल्ड डांस से ऑडिन्स को झूमने पर मजबूर कर देती हैँ।
देखें वीडियो
गोरी हरियाणवी और राजस्थान सहित बॉलीवुड गानों पर खूब नाचती हैं। गोरी की एक डांस परफॉर्मेंस यूट्यूब पर काफी पसंद की जाती है। वह इसमें सपना चौधरी के सुपरहिट गाने “तेरी आँखों का यो काजल” पर डांस कर रही हैं। गोरी ने लहंगा-चोरी पहना हुआ है और उनकी अदाओं को देख भीड़ बेकाबू हो रही है। इस डांस वीडियो को Trimurti Cassettes नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 साल पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है।
देखें झूमा देने वाली मुस्कान बेबी (Muskan Baby) की स्टेज परफॉर्मेंस
मुस्कान बेबी (Muskan Baby) भी हरियाणा की एक बड़ी स्टेज डांसर हैं। वह जब स्टेज पर आती हैं तो अपने ठुमकों से ऑडियन्स के दिलों को धड़का देती हैं।
यही वजह है कि, उनकी परफॉर्मेंस में काफी भीड़ जुटती है। मुस्कान बेबी की एक डांस परफॉर्मेंस काफी पसंद की जाती है। इस वीडियो में वह हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) रसगुल्ला पर डांस कर रही हैं। इस डांस वीडियो को Haryanvi Dj Song नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 साल पहले अपलोड किया गया था। इस परफॉर्मेंस पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। मुस्कान को देखकरक भीड़ झूम उठती है।
Sunita Baby ने जब शानदार स्टेज परफॉर्मेंस से चुराया फैंस का दिल
सुनीता बेबी (Sunita Baby) की हरियाणवी डांस वीडियो (Hariyanvi Dance Video) को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
देखें वीडियो
सुनीता अपने खास डांस स्टेप्स से भीड़ का दिल चुरा लेती हैं। सुनीता की एक डांस परफॉर्मेंस को 4 साल पहले Pravik Team नाम के यूट्यूब चनाल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 56 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो में सुनाती ने हरे रंग का सूट पहना हुआ है और वह गोली चल जाएगी गाने पर डांस कर रही हैं।
Manvi के स्टेज डांस को देख भीड़ ने खोया आपा , देखें Hariyanvi Dance Video
पिछली कुछ दिनों से मानवी डांसर के डांस और ठुमको का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। मानवी एक उभरती हुई हरियाणवी डांसर हैं।
इनकी खूबसूरती और डांस स्टेप लोगों का ध्यान खींचते हैं. मानवी का 5 साल पहले MANVI Super Dancer नाम के यूट्यूब चैनल पर एक परफॉर्मेंस को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने जवानी पर डांस कर रही हैं। मानवी के डांस को देख स्टेज पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो रही है।
हरियाणा की ये पांचों ऐसी डांसर हैं, जिनके ठुमको ऑडियन्स झूम उठती है। ये अपने डांस से भीड़ को बेकाबू कर देती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।