Home Viral खबर Ganga Jal कितना पवित्र? केंटेट क्रिएटर और शिक्षक Ashu Ghai के टेस्ट...

Ganga Jal कितना पवित्र? केंटेट क्रिएटर और शिक्षक Ashu Ghai के टेस्ट ने सभी को चौंकाया; देखें Viral Video

Ganga Jal: गंगाजल को लेकर कई तरह के दावे सामने आते रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसने सबको चौंका दिया है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ganga Jal: हिंदु धर्म की मान्यताओं को अनुसार Ganga Jal को सबसे पवित्र माना जाता है। हर शुभ कार्य के लिए गंगा जल का प्रयोग किया जाता है। यहां तक की गंगा नदी को मां की उपाधि दी गई है। मालूम हो कि हिंदू धर्म में गंगा स्नान का भी काफी महत्व है। हालांकि बढ़ते प्रदूषण के कारण नदियों पर भी इसकी प्रभाव पड़ा है, वहीं दावा किया जाता रहा है कि नदियां पहले जैसी साफ नहीं रही।

इसी बीच एक Viral Video को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे है। बता दें कि इस वीडियो को केंटेट क्रिएटर और शिक्षक Ashu Ghai ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जहां वह दावा करते नजर आ रहे है कि Ganga Jal पीने योग्य है। चलिए आपको बताते पूरी जानकारी

Ganga Jal टेस्ट नतीजों ने Ashu Ghai को चौंकाया

दरअसल Ashu Ghai अपने एक्सपेरिमेंट के लिए जानें जाते है। वहीं सोशल मीडिया पर वह विज्ञान से जुड़ी कई एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते रहते है। इसी बीच उनका एक Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। दरअसल Ashu Ghai इस बार गंगाजल की पवित्रता को टेस्ट करने निकले थे। बता दें कि इस पूरे टेस्ट का उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया। इस Ganga Jal Viral Video में वह कहते हुए नजर आ रहे है कि

“क्या गंगाजी में बहने वाला गंगाजल साफ होता है तो आ गए हैं हरिद्वार गंगाजल लेके जाएंगे और इस सैंपल को टेस्ट करेंगे माइक्रोस्कोप के अंडर, अब घर में सस्ती वाली माइक्रोस्कोप के नीचे जब देखा तो कुछ भी नजर नहीं आया। इसलिए हम हॉस्पिटल गए और बड़े माइक्रोस्कोप से देखा तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आए है”।

Ganga Jal निकला सबसे पवित्र और पीने योग्य

केंटेट क्रिएटर ने Ganga Jal Viral Video में आगे कहा कि “खतरनाक माइक्रोस्कोप से चैक करने के बाद भी कुछ नहीं दिखा। टेस्ट करने वाली मैम का कहना था कि उन्होंने 40x पर फोकस किया। पर हमें कोई बैक्टीरिया नहीं दिखा। और गहन जांच के लिए मैम ने हमे कहा कि वाटर कल्चर टेस्ट करना होगा तो हमने हामी भर दी, और तीन-चार दिन के बाद आकांक्षा मैम ने जब रिपोर्ट भेजी तो हैरान करने वाला रिजल्ट आया, दरअसल इस रिपोर्ट के अंदर भी कोई बैक्टीरिया नहीं निकला, लैब वालों का यह भी कहना है कि इसे पी भी सकते है।

गौरतलब है कि इस Ganga Jal Viral Video के होने के बाद से ही यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहा है”।

Ganga Jal वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस Viral Video बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है एक यूजर ने लिखा कि “भाई शिव जी की नगरी है वहां काला पानी भी शुद होता है”।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“सनातन धर्म की बिजली बंद और यह सिर्फ नदी नहीं है हम इसे गंगा मां कहते हैं”। Ganga Jal Viral Video पर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“इसलिए तो गंगा जल कहा जाता है….हर हर गंगे”। हालांकि इससे पहले भी इससे जुड़े कई टेस्ट सामने आए है जिसमे दावा किया गया है कि Gangal Jal का पानी पीने योग्य है।

Exit mobile version