Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद मामला तेजी से बिगड़ा और हाथापाई तक पर आ पहुंचा।
आनन-फानन में मौके पर पुलिस (Ghaziabad Police) के जवानों को तैनात किया गया। वर्दी धारी पुलिसवालों ने स्थिति को देखते हुए लाठी चार्ज करने का निर्णय लिया और काले कोट धारी वकीलों पर लाठियां बरसा दीं। गाजियाबाद कोर्ट में जज साहब और वकीलों की झड़प के बाद पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज से जुड़ा वीडियो (Ghaziabad Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ghaziabad Viral Video- Court परिसर में पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ‘नीतिश कुमार एनडीआरसी’ नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वायरल वीडियो (Ghaziabad Viral Video) में गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) के भीतर का हिस्सा देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य के मुताबिक पुलिस के जवान लाठियां भांजते नजर आ रहे हैं। ये लाठियां किसी और पर नहीं, बल्कि उन पर भांजी जा रही हैं जो लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने के आरोप लगे हैं। ये आरोप अधिवक्ता नाहर सिंह और अन्य अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए। इस पूरे प्रकरण के बाद अधिवक्ताओं में रोष होने की खबर है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
मेरठ कोर्ट में गहमा-गहमी का माहौल
गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज और वकीलों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं में पुलिस की एंट्री के बाद अधिवक्ताओं में रोष का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का विरोध मेरठ में भी किया जा रहा है। मेरठ कोर्ट परिसर (Meerut Court Room) में अधिवक्ताओं ने इस प्रकरण का विरोध कर जांच की मांग की है।