Haridwar Viral Video: नवरात्रि का पहर समाप्त होने के बाद आज देश के विभिन्न हिस्सों में विजयादशमी (Vijayadashami) पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। विजयादशमी या दशहरा को खास बनाने के लिए रामलीला का मंचन किया जाता है। रामलीला के माध्यम से लोग प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हैं और रावण वध के साथ रामायण के अन्य कई मान्यताओं को चल-चित्र के माध्यम से देखते हैं। दशहरा (Dussehra 2024) के खास अवसर पर एक ऐसा ही आयोजन हरिद्वार (Haridwar) के जिला कारागार (जेल) में हुआ।
उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित कारागार में रामलीला मंचन (Ramlila) के दौरान एक ऐसी घटना घटी है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। जानकारी मुताबिक रामलीला मंचन के दौरान सीता माता के हरण के बाद वानर बने दो कैदी उन्हें खोजने निकले। इसके बाद कैदियों ने मौके का लाभ उठाया और बाउंड्री वाल फांद कर जेल से फरार हो गए। हरिद्वार जेल (Haridwar Prison) में हुए इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो (Haridwar Viral Video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘हरिद्वार जिला कारागार’ से जुड़ा मामला
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हरिद्वार जिला कारागार को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिला कारागार (Haridwar Prison) में दशहरा के उपलक्ष्य में ‘रामलीला मंचन’ (Ramlila) का आयोजन किया गया था। इस दौरान जेल में बंद कैदियों को ही रामायण के अलग-अलग पात्र का अभिनय करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
रामलीला मंचन के दौरान ही सीता-हरण का दृश्य आया और फिर दो कैदी जो वानर बने थे वे माता को ढूंढ़ने निकले। इस दौरान वे माते-माते करते हुए बाउंड्री वाल की तरफ बढ़े। कैदी यहीं नहीं रूके बल्कि मौके का लाभ उठाकर बाउंड्री वाल फांद गए और जेल से भाग निकले। रामलीला मंचन के दौरान कैदियों के फरार होने की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई और पुलिस के जवान कैदियों को ढूंढ़ने में जुटे हैं। इस खबर से जुड़ा वीडियो वायरल (Haridwar Viral Video) होने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस कृत्य को ‘आपदा में अवसर’ बता रहे हैं।
Haridwar Viral Video- जिलाधिकारी का पक्ष
हरिद्वार जिला कारागार से कैदियों के फरार होने का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपना पक्ष दिया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम हरिद्वार जिला कारागार (Haridwar Viral Video) से जुड़ा एक प्रकरण सामने आया है जिसमें विभाग की लापरवाही की बात कही जा रही है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और फरार कैदी पंकज निवासी रुड़की और रामकुमार निवासी गोंडा (UP) को जल्द गिरफ्त में लिए जाने के लिए कोशिश जारी है।