Hathras Video: बेटियां पिता के लिए बेहद खास होती हैं। हर पिता की चाहत होती है कि वो बेहद अच्छी तरह से अपनी बेटी का पालन-पोषण करे। इसके बाद बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाए और फिर अच्छा परिवार और वर खोज कर उसकी शादी करे ताकि बेटी का भविष्य सुखमय रहे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए एक पिता अपनी एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देता है। हालांकि, कुछ ऐसे दुखद वारदात हो जाते हैं जो कि परिवार के साथ बेटी या पिता की स्मृतियों में सदैव के लिए अमर हो जाते हैं।
ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले से सामने आई है। हाथरस के सहपऊ इलाके में बीते 3 दिसंबर को यशपाल सिंह की बिटिया की शादी थी। सारी रस्में विधि-विधान से पूर्ण की जा रही थी। इसी दौरान कन्यादान से ठीक पहले यशपाल सिंह की तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। पिता की निधन के बाद बेटी का कन्यादान भाई द्वारा किया गया। हालांकि, बेटी की आंखें अंतिम क्षण तक पिता को बार-बार खोज रहीं थीं। इस दुखद घटना से जुड़ा एक वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें लोगों को रोते-बिलखते देखा जा रहा है।
Hathras Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज के एक्स हैंडल से हाथरस से जुड़ा एक वीडियो (Hathras Video) जारी किया गया है।
यहां देखें वीडियो
दावा किया गया है कि हाथरस में बेटी की शादी के दौरान कन्यादान के तुरंत बाद दुल्हन के पिता का निधन हो गया। इस घटना ने खुशी के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया। मेहमान से लेकर अन्य सभी की आंखें आंसुओं से भर गईं। वीडियो में लोगों को रोते-बिलखते देखा सकता है। इसमें स्थानीय लोग से लेकर मेहमान तक शामिल हैं।
विदाई से पहले पिता को बार-बार खोज रही थीं बेटी की आंखें!
जनसत्ता अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हाथरस के सहपऊ इलाके में बेटी की शादी के दौरान हुई पिता के मौत की खबर उसे नहीं दी गई। पिता के स्थान पर सभी रस्मों को दुल्हन के भाई ने निभाया। शादी संपन्न होने के बाद अंतत: विदाई की बेला भी आ गई। इस दौरान तक बेटी लगातार अपने पिता को खोज रही थी। बेटी की आंखें आंसू से भरी थीं और लगातार अपने पिता को खोज रही थीं। विदाई के वक्त बेटी ने रोत-रोत अपने परिजनों से कहा कि “मेरे पापा का ख्याल रखना।” इस दुखद और हृदय को झकझोर देने वाले वारदात के बारे में सुन कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।