Monday, December 23, 2024
HomeविडियोHoli 2023: रंगों के जश्न में डूबी Team India, प्रैक्टिस के बाद...

Holi 2023: रंगों के जश्न में डूबी Team India, प्रैक्टिस के बाद बस में ही मनाया सभी खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से होली, देखें Video

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Holi 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) की पहली शाम से पहले भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों (Team India) ने अहमदाबाद में अपनी टीम की बस में होली मनाई। इस रंगारंग महोत्सव में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े और शानदार खिलाड़ियों के साथ-साथ शुभमन गिल भी शामिल हुए। टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के बाद अपने होटल लौट रही थी इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने होली खेली।

शुबमन गिल ने शेयर किया वीडियो

शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बस में टीम इंडिया के होली सेलिब्रेशन को दिखाया गया है। वीडियो में, विराट कोहली को एक हाथ में अपनी क्रिकेट किट पकड़े हुए देखा जा सकता है, माहौल पूरी तरह से होली के शुभ रंगों से सजा हुआ है और टीम शानदार जश्न के मूड में दिखी और इस होली सेलिब्रेशन और शानदार बनाने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने गाना भी गाया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मस्ती का हिस्सा बने और उन्होंने कोहली और गिल पर पीछे से रंग फेंकते हुए देख फैंस काफी खुश हो जाते हैं। रोहित शर्मा ने अपनी बस में टीम के होली उत्सव की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल थे, जो सभी होली के रंगों में रंगे हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

Also Read: DC VS UPW WPL 2023: SHAFALI VERMA के बल्ले से निकला तूफानी छक्का, शॉट देख गेंदबाज हुआ हक्का-बक्का, देखें VIDEO

भारतीय टीम सीरीज में चल रही है आगे

भारत फिलहाल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। हालाँकि, स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की और इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की थी। यदि भारत अंतिम टेस्ट जीतता है, तो वे जून में लंदन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना लेगी। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

Also Read: PSL 2023: ‘बाप रे इतना गुस्सा’ TAYYAB TAHIR की गलती पर आपा खो बैठे MOHAMMAD AMIR, भड़कते हुए कह डाला सब कुछ, देखें VIDEO

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories