Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग मूवी ‘डंस’ (Duns) के फर्स्ट लुक ने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है। खेसारी के स्वैग को देख यूजर्स को साउथ सिनेमा के सुपर स्टार और पुष्पा 2 (Pushpa 2 ) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की याद आ गई है। वहीं, कुछ लोग केजीएफ (KGF) एक्टर यश (Yash) से खेसारी की तुलना कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस नई मूवी को अभी से ही हिट बताने लगे हैं। खेसारी के लुक को देख लग रहा है वह साउथ स्टार को टक्कर देने के लिए तैयार है।
Khesari Lal Yadav की अपकमिंग फिल्म Duns के लुक ने मचाया बवाल
‘डंस’ भोजपुरी फिल्म (Duns Bhojpuri Movie) के फर्स्ट लुक को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 दिसंबर को अपलोड किया गया है।
देखें फर्स्ट लुक
इस मोशन पोस्टर में खेसारी लाल बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास काफी लोग मौजूद हैं। म्यूजिक साथ रिलीज हुए इस फर्स्ट लुक में खेसारी लाल के लुक में बड़ी दाढ़ी और बड़े बाल दिख रहे हैं। गले में पड़ा काला ताबिज किसी साउथ हीरो की याद दिला रहा है। इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि, ये शायद अब तक की अन्य भोजपुरी फिल्म से अलग रहने वाला है। आपको बता दें, खेसारी अभी हालहि में राजाराम (RajaRam) नाम की फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म के बाद खेसारी लाल फिर से बवाल मचाने को तैयार है। डंस फिल्म को स्निप कॉर्पोरेशन के तहत बनाया जा रहा है। वहीं, Global Music Junction की तरफ से इसे प्रजेन्ट किया गया है। इस फिल्म के प्रोडयूसर सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह हैं। फिल्म के डारेक्टर धीरत ठाकुर हैं। फिलहाल इस फिल्म की एक्ट्रेस और कहानी को लेकर खुलासा नहीं हो सका है।
खेसारी के ‘डंस’ Movie Look को देख Pushpa 2 के Allu Arjun और KGF के Yash की आ रही याद
खेसारी लाल की इस फिल्म की पहली झलक जैसे ही यूजर्स ने देखी उन्हें साउथ सिनेमा के सितारों की याद आ गई। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “भोजपुरी का KGF स्टार खेसारी_लाल हैं”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “भोजपुरी के पुष्पा ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव।” इतना ही नहीं इस पोस्टर को देख एक यूजर लिखता है कि, “हे Khesari भैया South को तबाह करने का पालन है क्या।” खेसारी की इस फिल्म के पोस्टर पर अभी तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।