Lakhimpur Video: राजधानी लखनऊ के निकट स्थित लखीमपुर खीरी का एक प्रकरण सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पलिया नगर निकाय क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरा दम-खम लगा दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रोमी साहनी (BJP MLA Romi Sahni) भी पलिया से बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर चल रहे दांवों के मुताबिक बीपेजी विधायक रोमी साहनी अपने उम्मीदवारे के लिए वोट मांगते-मांगते जनता के समक्ष फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने लोगों से अपील की है कि “मेरी इज्जत का सवाल है। 17 तारीख को मेरा साथ दे देना।” लखीमपुर से जुड़ा वीडियो (Lakhimpur Video) अब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग जमकर इस प्रकरण की चर्चा कर रहे हैं।
Lakhimpur Video देखें कैसे जनता के सामने फूट-फूटकर रो पड़े BJP विधायक!
सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से जुड़ा एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
यहां देखें वीडियो
‘नवभारत टाइम्स’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में एक शख्स को रोते देखा जा सकता है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि स्थानीय बीजेपी विधायक रोमी साहनी (BJP MLA Romi Sahni) हैं। पूरा वाकया ये है कि विधायक रोमी साहनी निकाय चुनाव प्रचार के लिए पलिया क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से स्थानीय बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की। मामला यहीं नहीं थमा और देखते ही देखते विधायक मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
विधायक ने कहा कि “पलिया चुनाव की मॉनिटरिंग हाई कमान लगातार कर रहा है। बार-बार पार्टी की ओर से पलिया के समीकरण को लेकर फोन आते हैं। मेरी इज्जत दाव पर लगी है मित्रों। 17 तारिख को मेरा साथ देना और फिर जब कभी जरूरत हो, धूप में-छाव में, दिन में-रात में तब आपका विधायक आपके लिए हाजिर रहेगा।” लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से आए इस पूरे प्रकरण को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान Romi Sahni पर लगे थे भीतर घात के आरोप!
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पलिया नगर निकाय क्षेत्र का उपचुनाव विधायक रोमी साहनी के लिए साख का विषय है। दरअसल, इससे पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 में लखीमपुर खीरी में बीजेपी को करारी हार मिली थी। सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ ने यहां से अजय मिश्रा ‘टेनी’ को 34329 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। इस चुनाव के दौरान विधायक रोमी साहनी पर भीतर घात के आरोप लगे थे। हालांकि, विधायक ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था। यही वजह है कि स्थानीय विधायक ने नगर निकाय उपचुनाव जीतने के लिए पूरी उर्जा झोंक दी है।