Home विडियो MI vs DC WPL 2023: Saika Ishaque की जबरदस्त गेंद के आगे...

MI vs DC WPL 2023: Saika Ishaque की जबरदस्त गेंद के आगे कुछ नहीं कर सकी Shafali Verma, हुई बोल्ड, देखें Video

0
MI vs DC WPL 2023

MI vs DC WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC WPL 2023) के बीच लीग का 7वां मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम मात्र 105 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, टीम को सबसे पहला झटका तूफानी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) के रूप में लगा और मुंबई की स्पिनर गेंदबाज सायका इशाक (Saika Ishaque) ने शानदार गेंदबाज पर विकेट झटका। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शैफाली वर्मा हुई फ्लॉप

दिल्ली टीम की शानदार बल्लेबाज शैफाली वर्मा अभी तक इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, आज के मुकाबले में शैफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर पाई और मात्र 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुई। शैफाली वर्मा को मुंबई की स्पिनर गेंदबाज सायका इशाक ने अपनी एक बेहतरीन गेंद से बोल्ड मारकर आउट किया। शैफाली वर्मा को सायका इशाक ने अपनी एक बेहतरीन फूल गेंद से बोल्ड मारा। विकेट लेने के बाद सायका इशाक शानदार तरीके से जश्न मनाती दिखाई दी।

Also Read: MI VS DC WPL 2023: मुंबई का एक और धमाकेदार प्रदर्शन, दिल्ली को 8 विकेट से हराकर जीता लगातार तीसरा मैच

Video देखने निचे लिंक पर क्लिक करें

https://www.wplt20.com/videos/m07–dc-vs-mi-shafali-verma-wicket-6322210824112

मुंबई ने जीता मैच

विमेंस प्रीमियर लीग में अबतक दो ऐसी टीम थी जो की अभी तक इस लीग में एक मैच भी नहीं हारी थी। इसमें दिल्ली और मुंबई की टीम शामिल है। लेकिन मुंबई की टीम आज 8 विकेट से मैच जीतकर इस लीग में लगातार तीसरी जीत हासिल कर अपनी फाइनल की उम्मीदों को और भी मजबूत कर दिया है। मुंबई टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली के ऊपर एक बेहद ही आसान जीत हासिल की। मुंबई इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर बनी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई की टीम: पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर।

दिल्ली की टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन।

Also Read: IPL 2023 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बताई वजह

Exit mobile version