Home Viral खबर Nalanda Viral Video: 2 बच्चों के बाद पति का अवैध संबंध सुन...

Nalanda Viral Video: 2 बच्चों के बाद पति का अवैध संबंध सुन भड़की पत्नी! गाली-गलौज के साथ सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा; देखें

Nalanda Viral Video: सोशल मीडिया पर नालंदा जिले से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पत्नी अपने पति का गिरेबान खींच कर उससे झगड़ती नजर आ रही है। इस दौरान गाली-गलौज भी सुनी जा सकती है। पति पर आरोप है कि 2 बच्चों के बाद भी उसके अवैध संबंध किसी पराई महिला से हैं।

0
Nalanda Viral Video
सांकेतिक तस्वीर

Nalanda Viral Video: पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जाने वाले नालंदा जिले से एक वीडियो सामने आया है। नालंदा जिसे से जुड़े वायरल वीडियो (Nalanda Viral Video) में एक कपल को सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा करते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि पत्नी अपने पति के अवैध संबंध होने की खबर सुनकर आपा खो बैठी। इसके बाद उसने देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू जिसे सुन भीड़ जमा होने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में पत्नी अपने पति का गिरेबान पकड़ कर चिखती नजर आ रही है। पत्नी का कहना है कि 2 बच्चों बाद भी उसके पति का अवैध संबंध किसी पराई महिला के साथ है।

Nalanda Viral Video ने खींचा यूजर्स का ध्यान!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है।

वीडियो यहां देखें

वायरल वीडियो (Viral Video) में पति-पत्नी के बीच छिड़े संग्राम को देखा जा सकता है। दावा किया गया कि पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर अवैध संबंध लगाकर जमकर हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। पति-पत्नी के बीच छिड़े इस ‘रण’ को देखने के लिए सड़क पर भीड़ भी जमा नजर आ रही है। ये पूरा प्रकरण महिला थाना, बिहार शरीफ नालंदा/अनुसुचित जाति, जनजाति, थाना बिहार शरीफ, नालंदा के बाहर ही हुआ है।

पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति पर पाया नियंत्रण

जानकारी के मुताबिक नालंदा के बिहार शरीफ में स्थित महिला थाना के बाहर पति-पत्नी के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया। स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर थाने गई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने हस्तपेक्ष कर दोनों को समझाया और स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला का नाम रश्मी देवी तो वहीं उसके पति का नाम धर्मवीर कुमार है।

Exit mobile version