Home ख़ास खबरें ‘कैमरा पर ऐसी बहुत सी बातें..,’ Manipur व Marital Rape जैसे मुद्दों...

‘कैमरा पर ऐसी बहुत सी बातें..,’ Manipur व Marital Rape जैसे मुद्दों पर क्या बोल गए Nitin Gadkari? Video में देखें बड़ा खुलासा

केन्द्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने 'अनफिल्टर्ड बाई समदीश' यूट्यूब चैनल को दिए एक साक्षात्कार के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है। इसमें लिव इन रिलेशनशिप, मैरिटल रेप व मणिपुर जैसे गंभीर मुद्दें शामिल हैं। नितिन गडकरी ने साक्षात्कार के दौरान ही बाला साहब ठाकरे के साथ हुई अपनी एक मुलाकात का जिक्र कर एक किस्सा साझा किया है।

0
Nitin Gadkari
फाइल फोटो- Nitin Gadkari

Nitin Gadkari: “कैमरा पर ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मैं बोलना चाहता हूं लेकिन नहीं बोलता।” ऐसा कहना है कि बेबाकी से अपनी बात रखने वाले नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का। बेबाकी के साथ नेताओं के बोलने का जिक्र जब भी होगा, उसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम जरूर शामिल होगा। महाराष्ट्र की सियासत से निकले नितिन गडकरी, RSS और विद्यार्थी परिषद की राजनीति करते हुए BJP का अहम हिस्सा बने थे। वर्तमान में नितिन गडकरी केन्द्रीय मंत्री हैं और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी उनके पास है। नितिन गडकरी ने ‘समदीश’ को दिए एक साक्षात्कार में मणिपुर, लिव इन रिलेशनशिप, मैरिटल रेप समेत कई गंभीर मुद्दों पर अपना पक्ष रखते हुए बड़ी बात कह दी है। ‘अनफिल्टर्ड बाई समदीश’ नामक यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो (Video) में नितिन गडकरी को इन मुद्दों पर बोलते सुना जा सकता है।

Manipur व Marital Rape जैसे मुद्दों पर क्या बोले Nitin Gadkari?

‘डोन्ट यू थिंक मणिपुर शूड बी इंडिया नंबर वन प्राइऑरिटी?’ मैरिटल रेप पर आपका क्या कहना है? इस सवाल को सुन नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के चेहरे से एक अलग भाव झलकता नजर आ रहा है। नितिन गडकरी जवाब देते हुए कहते हैं कि “देखो एक बात याद रख लो। कैमरा पर ऐसी बहुत सी बाते हैं जो मैं बोलना चाहता हूं, लेकिन नहीं बोलता हूं। मैं कबूल करता हूं कि ऐसी बाते हैं।” ये सवाल जवाब ‘अनफिल्टर्ड बाई समदीश’ चैनल की ओर से जारी वीडियो के शुरुआती हिस्सों में सुना जा सकता है। इसके बाद 26वें मिनट में जाकर नितिन गडकरी मणिपुर मुद्दे पर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं।

नितिन गडकरी कहते हैं “मणिपुर हमारी प्राइऑरिटी में है। हमारी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। वहां जो कुछ हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे लगता है कि जल्दी वहां शांति प्रस्तावित होगी। सरकार मणिपुर मुद्दे को लेकर संवेदनशील भी है और लगातार कोशिश भी कर रही है।”

वीडियो के 46वें मिनट में मैरिटल रेप पर नितिन गडकरी कहते हैं कि “गलत है ये सब। किसी के इच्छा के बिना कुछ भी करना गलत है। सबका अपना-अपना अधिकार है।”

लिव इन रिलेशनशिप पर नितिन गडकरी कहते हैं कि “ये गलत है। मैं लंदन में गया और प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मिला। उन्होंने मुझसे पूछा आपके देश की सबसे बड़ी समस्या कौन सी है? मैनें कहा गरीबी और भूखमरी। मैनें उनसे पूछा आपकी कौन सी है? उन्होंने कहा हमारे यहां युवा लड़का-लड़की शादी नहीं कर रहे हैं। उनके बच्चे कैसे होंगे? उनका भविष्य कैसा होगा?”

बाला साहब का जिक्र कर कौन किस्सा सुना गए नितिन गडकरी?

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘समदीश’ को दिए इंटरव्यू में अपनी और बाला साहब ठाकरे की एक मुलाकात का जिक्र किया है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि “एक बार मैं रात को बाला साहब के पास गया था। उनके पास नासिक के एक शख्स बैठे थे। उन्होंने स्पेशल वाइन लाई थी। बाला साहब ने मुझे ग्लास में डाल के दिया, बोले तुम लो। मैनें कहा, मैं नहीं पीता। बोले क्यों? मैंने कहा कभी पीया नही हूं। बाला साहब बोले चौगुले (नासिक से आया शख्स), ये चड्डीछाप है, इसके लिए गाय का गोबर और गोमूत्र से बनाओ तब ये पिएगा।”

Exit mobile version