Home Viral खबर ‘Canada बनेगा Pakistan!’ Brampton में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर...

‘Canada बनेगा Pakistan!’ Brampton में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर ये क्या बोल रही पाकिस्तानी आवाम? वीडियो हैरान करेगा

Pakistani People on Canada Temple Attack: कनाडा के Brampton में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानियों द्वारा किए गए हमले को लेकर पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया सामने आई है।

0
Pakistani People on Canada Temple Attack
सांकेतिक तस्वीर

Pakistani People on Canada Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर पर हुई हमले की गूंज देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भी हिंदू सभा मंदिर पर हुए खालिस्तानी हमले (Khalistan Attack) को लेकर चर्चा जारी है। पाकिस्तानी आवाम (Pakistani People on Canada Temple Attack) का कहना है कि “कनाडा का हाल कमोबेश पाकिस्तान जैसे ही है, होप सो- कनाडा बनेगा पाकिस्तान।”

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तानी आवाम (Pakistan Reaction) की ये प्रतिक्रिया बेहद अहम है। इस एक बयान (कनाडा बनेगा पाकिस्तान) ने कई नए सवालों को जन्म दिया है। क्या Canada, पाकिस्तान की राह पर आगे बढ़ रहा है? क्या कनाडा की Justin Trudeau सरकार कट्टरपंथियों पर लगाम लगा पाने में सक्षम नहीं है? क्या आगामी समय में पाकिस्तान के जैसे ही भारत-कनाडा के संबंध भी हो जाएंगे? ऐसे में आइए हम आपको इस तरह के सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Pakistani People on Canada Temple Attack-पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया

‘नीमरा अहमद ऑफिशियल’ नामक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो रिपोर्ट पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक रिपोर्टर को कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले (Pakistani People on Canada Temple Attack) को लेकर पाकिस्तानी लोगों से उनकी राय जानते सुना जा सकता है। रिपोर्टर एक महिला से सवाल पूछती है कि पाकिस्तान के अंदर अल्पसंख्यकों पर अटैक होता रहता है, अब कनाडा में भी हो रहा है?

रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए महिला कहती है कि “अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना ही पड़ता है। चाहें वो दुनिया के किसी भी हिस्से मे हों। पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों पर भी अलग-अलग देशों में निशाना साधा जाता है।”

रिपोर्टर फिर एक सवाल पूछती है कि कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) खालिस्तानियों के खिलाफ नहीं बोल सकते। क्योंकि उन्हें वोट खालिस्तानियों से आते हैं। ऐसे देश के अंदर तो हिंसा होती रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए महिला कहती है कि “उनकी (कनाडा) स्थिति पाकिस्तान वाला ही है फिर!” फिर रिपोर्टर सवालिया अंदाज में कहती है कनाडा बनेगा पाकिस्तान? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी महिला कहती है होप सो, लग तो ऐसा ही रहा है।

दोषियों के खिलाफ एक्शन ले कनाडा सरकार?

रिपोर्टर एक पाकिस्तानी शख्स से सवाल पूछती है कि क्या खालिस्तानी शांतिप्रिय हैं? जब चाहा मंदिर में घुस गए, लोगों को मारा, मंदिर को गिराने की कोशिश की? ये कहां तक जायज़ है? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी शख्स कहता है कि ये कहीं से भी शांतिपूर्ण नहीं है। वहां की हुकूमत (कनाडा सरकार) को ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कट्टरपंथियों पर लगाम लगा पाने में सक्षम नहीं है Justin Trudeau सरकार?

हिंदू सभा मंदिर पर हुए खालिस्तानी हमले के बाद ये सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या Justin Trudeau सरकार कट्टरपंथियों पर लगाम लगा पाने में सक्षम नहीं है? बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथियों का उत्पात तेजी से बढ़ा है। कनाडाई विपक्ष एवं अन्य कई मीडिया संस्थान इस बात दावा भी करते हैं कि कट्टरपंथियों को ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि उनके ज़हन में डर नहीं है।

हालांकि, तमाम दावों से इतर पीएम ट्रूडो ने हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले की आलोचना करते हुए इसे अस्वीकार बताया और कार्रवाई करने की बात कही। दावा किया जा रहा है कि कनाडा यदि कट्टरपंथ के रास्ते पर आगे बढ़ा तो आगामी समय में उसका हाल भी पाकिस्तान जैसे होगा। इस फैक्टर के कारण आगामी समय में कनाडा को भी आर्थिक रूप से तंगी का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही भारत समेत दुनिया के अन्य विकासशील देशों से संबंध प्रभावित हो सकता है।

Exit mobile version