Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरभारत द्वारा C295 विमान बनाने पर पाकिस्तानी लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा...

भारत द्वारा C295 विमान बनाने पर पाकिस्तानी लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘पाकिस्तान के पास कर्जा ही इतना..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Amethi Viral Video: तहसीलदार की रंगबाजी! लोन नहीं चुकाने पर ग्राहक पर जमकर चलाए लात-घूंसे; परिजनों को भी पीटने का आरोप

Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली को लेकर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

Pakistani People React On C295 MiLitary Aircraft: हिंदुस्तान रक्षा के क्षेत्र में लगातार नई उंचाइयों को छू रहा है। बीते कुछ सालों से भारत लगातार मेक इन इंडिया के तर्ज पर कई तरह के सैन्य हथियार बनाने में लगा हुआ है।(Pakistani People React On C295 MiLitary Aircraft) वहीं अब टाटा की TASL और स्पेन की कंपनी मिलकर एयरबस इंडियन एयरफोर्स के लिए C295 विमान बनाएंगे। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है (Pakistani People React On C295 MiLitary Aircraft)।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

बताते चले कि इस वीडियो को Real entertainment tv के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है। यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछने पर कि “पाकिस्तान टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था में कहा खड़ा है।” इस पर व्यक्ति कहता है कि “टेक्नोलॉजी में हम बाकी मुल्कों से तकरीबन 100 साल पीछे है”। वहीं यूट्यूबर ने दूसरा सवाल पूछा कि

“इंडिया ने C295 एयरक्राफ्ट बनाया जाता है जो दुनिया का बेहतरीन एयरक्राफ्ट समझा जाता है, आप इसपर क्या कहना चाहेंगे। टेक्नोलॉजी के मामले में हमारे और उनके बीच कोई मुकाबला है”। इस पर व्यक्ति जवाब देता है कि “मुकाबला तो कोई भी नहीं है वह टेक्नोलॉजी में हमसे काफी आगे है लेकिन हौसले में वह अभी भी हमसे काफी पीछे है”।

कोई भी देश पाकिस्तान के साथ रिश्तें अच्छा नहीं करना चाहता

यूट्यूबर ने व्यक्ति से पूछा कि “हम इंडिया से रिलेशन बेहतर क्यों नहीं कर सकते है”। इस पर व्यक्ति ने कहा कि “पाकिस्तान के पास इतना कर्जा है कि कोई भी मुल्क हमारे साथ रिलेशन अच्छा नहीं रखना चाहता है। (Pakistani People React On C295 MiLitary Aircraft) इसपर हम कैसे टेक्नोलॉजी मे आगे बढ़ सकते है। यहां के लोग हिंदुओं को समझते नहीं है। ट्रेड बंद होने पर पाकिस्तान को ही नुकसान है”।

वायरल वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि वीडियो वायरल होने बाद लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक व्यक्ति ने लिखा कि

“भाई के जज्बे को सलाम है क्योंकि सारे युद्ध मे धुल चाटने के बाद भी कहते हैं कि युद्ध हम जीते भाई पाकिस्तान मे आपलोगो को कौन सा History पढाया जाता है google चेक कर लेना 1965 वार के बारे मे”। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि

“पाकिस्तान का हर नागरिक 21वीं सदी में 1400 साल पुराने मिथकों के बारे में बात कर रहा है”।

Latest stories