Friday, November 22, 2024
HomeViral खबरप्रदर्शनकारियों द्वारा शेख हसीना के अंडरगारमेंट के शर्मनाक प्रदर्शन पर पाकिस्तानी लोगों...

प्रदर्शनकारियों द्वारा शेख हसीना के अंडरगारमेंट के शर्मनाक प्रदर्शन पर पाकिस्तानी लोगों की प्रतिक्रिया, कहा ‘पाकिस्तानियों से अलग होके, ये तो…;’ देखें वीडियो

Date:

Related stories

’क्या हिंदुस्तान की लड़कियां अपनी मर्जी से पर्दा..?’ बुर्के पर पाकिस्तानी युवती ने बेबाकी से रखी बात; Video देख होगी हैरानी

Burqa Ban: सोशल मीडिया पर आज फिर एक बार 'बुर्का' को लेकर चर्चा छिड़ी है। इसकी खास वजह है कि स्विटजरलैंड (Switzerland) द्वारा उठाया गया एक कदम। दरअसल, स्विटजरलैंड ने हिजाब या बुर्का (Burqa Ban) पहनने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है।

Pakistani Reaction on Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद से ही पूरी दुनिया में अगल चर्चा चल रही है। गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और अपना देश छोड़ भारत आ गई थी। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर कब्जा कर तोड़- फोड़ की थी। इसपर पाकिस्तानियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब इसकी वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश के हालात पर पाकिस्तानियों ने दी प्रतिक्रिया

Pakistani Reaction on Bangladesh Unrest

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

आपको बता दें कि सना अमजद नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जहां यूट्यूबर ने बांग्लादेश की ताजा हालात पर पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया ली है। यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछने पर कि ‘शेख हसीना के अंडरगारमेंट सामान को बाहल लहराया गया’, इसपर महिला कहती है कि “पढ़े लिखे युवाओं के लिए ऐसी हरकते कतई शोभा नहीं देती है”। हालांकि बातचीत के दौरान एक महिला ने इसका समर्थन भी किया।

यूट्यूबर द्वारा दूसरी महिला से सवाल पूछने पर कि “शेख हसीना के अंडरगारमेंट को हवा में लहरा रहे थे” इसपर महिला कहती है कि “वो आवाम का गुस्सा था जो पिछले 50 साल से दबा हुआ था। 1971 ने इस फैमिली ने क्या किया पाकिस्तान से बगावत की और इंडिया के साथ चले गए। जब आपको मुफ्त की चीज दिखती है तो कोई भी लूटमार करता है। उन्होंन आगे कहा “जो बांग्लादेश के साथ हुआ वह बिल्कुल ठीक था”।

बांग्लादेश में हालात चिंताजनक

गौरतलब है कि आरक्षण के मुद्दें को लेकर बांग्लादेश में बीते कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा था। वहीं 5 अगस्त को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना देश छोड़ दिल्ली भाग आई। बता दें कि बांग्लादेश में अब पूर्ण रूप से सेना का राज हो गया है। हालांकि अब देखना होगा कि बांग्लादेश की सियासत किस और करवट लेती है।

Latest stories