Home Viral खबर ‘Donald Trump का झुकाव Narendra Modi, India और हिंदू..,’ America में रिपब्लिकन...

‘Donald Trump का झुकाव Narendra Modi, India और हिंदू..,’ America में रिपब्लिकन पार्टी की जीत पर भड़क उठी पाकिस्तानी आवाम!

Pakistanis on Donald Trump Victory: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की जीत के बाद पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), India और हिंदुओं के प्रति झुकाव रखते हैं।

0
सांकेतिक तस्वीर

Pakistanis on Donald Trump Victory: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की चर्चा दुनिया के विभिन्न देशों में हो रही है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भी उनमें से एक है जहां रिपब्लिकन (Republican Party) उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पाकिस्तानी आवाम (Pakistanis on Donald Trump Victory) अमेरिका में हुए इस सत्ता पलट को अलग-अलग नजर से देख रही है।

कईयों का मानना है कि ट्रंप (Donald Trump) की जीत में हिंदुओं की भूमिका अहम रही। पाकिस्तानी लोग ये दावा भी कर रहे हैं कि ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), भारत (India) और हिंदुओं के प्रति झुकाव रखते हैं। ऐसे में आइए हम आपको डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Pakistanis on Donald Trump Victory- रिपब्लिकन खेमे की जीत पर पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections) में रिपब्लिकन खेमे ने जीत दर्ज की है। वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को करारी हार का सामना करना पड़ा। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पाकिस्तान की निगाहें भारत पर हैं। ट्रंप की जीत से पाकिस्तान नाखुश (Pakistanis on Donald Trump Victory) नजर आ रहा है और वहां की आवाम अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रही है।

सना अमजद नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो रिपोर्ट पोस्ट किया गया है। इस रिपोर्ट में रिपोर्टर ट्रंप की जीत पर पाकिस्तानी लोगों की प्रतिक्रिया ले रही है। रिपोर्टर खुद ये कहती है कि “डोनाल्ड ट्रंप का झुकाव इंडिया, पीएम मोदी और हिंदुओं की तरफ नजर आता है।” रिपोर्टर ये भी कहते हुए सुनी जा सकती है कि “इंडिया के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ट्रंप की जीत पर खासे खुश नजर आ रहे हैं। अमेरिका, इंडिया को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इंडिया की ताकत का अंदाजा पूरी दुनिया को बहुत अच्छे से है और अमेरिका को हर जगह पर इंडिया की जरूरत है।”

वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी को ऐसी नीतियां लानी चाहिए जिसमें हिंदू और मुस्लिम एडजस्ट हो सकें। आगे देखना होगा कि रिपब्लिकन कैसे लोगों के लिए नीतियां लाते हैं और किस प्रकार लोगों के साथ बर्ताव रखते हैं?”

नोट– डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कहीं QUAD Summit तो नहीं बौखलाहट की वजह?

वर्ष 2025 में होने वाला चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (QUAD Summit) भारत के लिए बेहद अहम है। दरअसल, क्वॉड समिट 2025 की मेजबानी भारत करेगा। इस समिट में शामिल होने दुनिया के जो ताकतवर राष्ट्राध्यक्ष आएंगे, उनमें डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है। दरअसल क्वाड समूह में 4 देश भारत, अमेरिका, अस्ट्रेलिया और जापान हैं। इस मंच के माध्यम से ये चारों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक सुरक्षा और आपसी सहयोग पर चर्चा करते हैं। क्वाड समूह का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है।

क्वाड समिट से पहले अमेरिका में ट्रंप (Donald Trump) की सत्ता वापसी भारत के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। इसीलिए सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पाकिस्तानी हुकूमत और वहां की आवाम में मची बौखलाहट की वजह क्वाड समिट तो नहीं है?

Exit mobile version