Pappu Yadav Video: ‘इस कंट्री में 4 मुद्दे हैं। मनी विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, सेक्स विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, आफ्टर सेक्स कास्ट विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, आफ्टर कास्ट रीलिजन विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट।’ ये बयान पप्पू यादव (Pappu Yadav) का है जो बिहार के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में चर्चाओं में बने रहते हैं। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं। पप्पू यादव ने ‘इंडिया टीवी’ के डिजीटल प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान इन बातों का जिक्र किया। इसके अलावा पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor), लालू यादव व बिहार के सियासी समीकरण से जुड़े अन्य कुछ सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया। ऐसे में आइए हम आपको इंडिया टीवी के एक्स हैंडल से जारी पप्पू यादव के साक्षात्कार वाले वीडियो (Pappu Yadav Video) के हवाले से बातचीत के सभी प्रमुख अंश के बारे में बताते हैं।
Pappu Yadav Video देखें साक्षात्कार के दौरान क्या बोले Purnia MP?
‘इंडिया टीवी’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई प्रकरण पर जवाब दिया।
यहां देखें वीडियो
लॉरेंस बिश्नोई प्रकरण का जिक्र करते हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि “इस कंट्री में 4 मुद्दे हैं। मनी विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, सेक्स विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, आफ्टर सेक्स कास्ट विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट, आफ्टर कास्ट रीलिजन विल मस्ट फर्स्ट एंड जस्ट। इन चार मुद्दों पर यह कंट्री घूम रही है। सोशल मीडिया पर आज लोग चाहते हैं वो किसी भी नेता को कह देते हैं। लोग गालियां तक देतें हैं।”
पप्पू यादव ने ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “आज सरकारी कर्मचारी राजा बना हुआ है। बिहार में भी अफसर राज है, कर्मचारियों का राज है, गुडों का राज है। सबको पता है सरकार का सेंटर नालंदा है।”
Prashant Kishor पर भड़क उठे Pappu Yadav!
बिहार के सियासी समीकरण पर बात करते हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav) तब भड़क उठे जब ‘इंडिया टीवी’ के पत्रकार ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का जिक्र किया। पप्पू यादव ने कहा कि “किसका नाम ले लिया आपने, वो तो ब्लैकमेलर और चीटर है। कांग्रेस, बीजेपी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहले ही उसे नकार चुके हैं। ये पहले अपनी दशा बदले। उसके पास बहुत पैसा है। 300 करोड़ रुपया उसने ममता बनर्जी से लिया था। तुम्हारा इतिहास क्या है? तुम हो क्या?”
लालू यादव और तेजस्वी यादव के समकक्ष पप्पू यादव के प्रति क्या यादव जाति के लोगों का झुकाव हो गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव कहते हैं कि “हमले यादव, ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत में क्यों बांटते हो। हम तो सबके हैं, सबके लिए जीते हैं, जाति की बात मत करो। मैं लालू यादव का बहुत सम्मान करता हूं। जाति और धर्म की राजनीति करने वाले देश और विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं।”