Home ख़ास खबरें Pappu Yadav Video: ‘टैक्स और चोरी का पैसा चुनाव में…,’ One Nation...

Pappu Yadav Video: ‘टैक्स और चोरी का पैसा चुनाव में…,’ One Nation One Election पर ये क्या बोल गए पूर्णिया सांसद; जानें डिटेल

Pappu Yadav Video: विपक्ष लगातार वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार को घेर रहा है। इसी बीच पप्पू यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

0
Pappu Yadav Video
Pappu Yadav - फाइल फोटो

Pappu Yadav Video: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। गौरतलब है कि वह लगातार केंद्र सरकार पर भी हमलावर नजर आते रहते है। इसी बीच मीडिया से बात करते हुए उन्होंने One Nation One Election पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। Pappu Yadav Video में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है।

Pappu Yadav Video जमकर हो रहा है वायरल

मालूम हो कि One Nation One Election पर विपक्ष केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। बता दें कि न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि Pappu Yadav Video में कहते हुए नजर आ रहे है कि

“वन नेशन वन इलेक्शन का कोई मतलब है, आप पहले ईवीएम और वीवीपेट की बात करो। यह जो चुनाव महंगा होता जा रहा है 300, 400 करोड़, 40 करोड़, 100 करोड़ यह जो सारे देश के टैक्स के पैसे और चोरी के पैसे चुनाव में लग रहे है। यह जो मार्केटिंग कर रहे हो, आप खैरात में पैसे वांटना बंद करों, आप वन नेशन वन हेल्थ की बात करों, वन नेशन वन एजुकेशन की बात करों”।

संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या बोले थे पूर्णिया सासंद

बता दें कि मोदी कैबिनेट को इस विधेयक की मंजूरी के बाद Pappu Yadav Video में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे है कि “मुझे इस बात की बेहद चिंता है कि आप संवैधानिक दायित्तव का निर्वाह करते नहीं है। आप ईवीएम, वीवीपेट पर कोई जवाब नहीं देते है। वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन हेल्थ की बात करों। 30-40 करोड़ एमलए बनाने में लग रहा है। हम चुनाव को पार्दर्शी करना चाहिए”। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा इस विधेयक को 16 दिसंबर 2024 को संसद में पेश किया जाएगा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है इस दौरान संसद में विपक्ष हंगामा कर सकता है।

Exit mobile version