Tuesday, November 19, 2024
HomeViral खबर'हम BJP को देंगे..,' Pappu Yadav की नुक्कड़ सभा में खुली JMM...

‘हम BJP को देंगे..,’ Pappu Yadav की नुक्कड़ सभा में खुली JMM की पोल! युवती ने Hemant Soren पर निशाना साध कही बड़ी बात; देखें Video

Date:

Related stories

Maharashtra में कहां खुली नोटों की गड्डी? BJP नेता Vinod Tawde पर पैसे बांटने का आरोप; सोशल मीडिया पर Video Viral

Vinod Tawde Viral Video: BJP संगठन के माहिर खिलाड़ी विनोद तावड़े एक ताजा प्रकरण में घिरते नजर आ रहे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने उन पर मतदान से ठीक पहले पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीवीए के आरोपों को विनोद तावड़े (Vinod Tawde) की ओर से सिरे से खारिज किया गया है।

मुंबई से कोंकण और विदर्भ तक! विभाजित शिवसेना का विधानसभा चुनाव क्यों है अग्निपरीक्षा, किसका बजेगा डंका?

Maharashtra Elections 2024: एक दौर था जब महाराष्ट्र में शिवसेना का एक ही गुट हुआ करता था। शिवसेना कई बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से लेकर नगर निगम व अन्य चुनावों में किंगमेकर की भूमिका में रही है।

साहस या..? महिला पुलिस ने जड़ा थप्पड़ तो भड़क उठा युवक, बदले में दे मारा तगड़ा कंटाप; सोशल मीडिया पर Video Viral

Viral Video: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के कारण ही टीकमगढ़ जिला सुर्खियों में है। वीडियो में एक युवक को बिना सोचे-समझे महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है।

Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र को छोड़ इन दिनों चुनावी प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। पप्पू यादव लगातार झारखंड और महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। चुनावी दौरे पर निकले पप्पू यादव (Pappu Yadav Viral Video) की जनसभा से जुड़े कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे हैं। चाहें वो महाराष्ट्र में चुनावी सभा हो या झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार। पप्पू यादव के सभा से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में पूर्णिया सांसद महिलाओं व युवतियों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लिए समर्थन मांगते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवती बेबाकी से ये कहते हुए सुनी जा सकती है कि “हम BJP को देंगे। इतना दिन तक क्या किया है JMM?” युवती द्वारा दिए गए इस बयान से जुड़ा वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Pappu Yadav Viral Video- JMM के कार्यकाल पर उठे सवाल!

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में पप्पू यादव झारखंड के किसी हिस्से में नुक्कड़ सभा करते नजर आ रहे हैं। चुनावी सभा के दौरान पप्पू यादव महिलाओं और युवतियों से पूछते हैं कि “हम बिहार से चलकर आए हैं, आप लोग दीजिएगा न आशीर्वाद।” पप्पू यादव के सवाल पर एक युवती पलट कर जवाब देती है और कहती है “नहीं देंगे, हम लोग बीजेपी में देंगे।”

पप्पू यादव (Pappu Yadav) युवती का जवाब सुनकर बड़ी सहजता से पूछते हैं “क्यों बेटा?” इसका जवाब देते हुए युवती कहती है “इतना दिन तक क्या किया JMM? जेएमएम पांच साल से है इतना दिन तक क्या किया?” इसके बाद पप्पू यादव कहते हैं “20 साल बीजेपी था वो क्या किया?” पप्पू यादव के इस सवाल का जवाब देते हुए युवती कहती है “बहुत कुछ किया है।” इसके बाद मौके पर मौजूद सभी जोरदात ठहाका लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो (Pappu Yadav Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

नोट– ये खबर वायरल वीडियो और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखी गई है। डीएनपी न्यूज नेटवर्क/लेखक निशिकांत दुबे के एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Jharkhand Assembly Election 2024 में Hemant Soren के लिए पप्पू यादव संभाला मोर्चा

झारखंड में चुनावी प्रचार-प्रसार की बात जब भी होगी और यदि किसी बिहार के नेता का जिक्र होगा तो उसमें पप्पू यादव (Pappu Yadav) का नाम भी सुमार होगा। दरअसल, पप्पू यादव पिछले 2 सप्ताह से ज्यादा समय से लगातार झारखंड में डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने JMM नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के लिए खुल कर मोर्चा भी संभाला है। पप्पू यादव ने बगान मधुपुर, संथाल परगना, गांडेय, रांची, जमशेदपुर, हटिया, कोल्हान समेत कई इलाकों में दौरा कर JMM के लिए प्रचार किया है। हालांकि, उनका प्रचार कितना रंग लाएगा ये 23 नवंबर को नतीजों के ऐलान के साथ स्पष्ट हो सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories