Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंPatna Viral Video: 'जनता के नौकर अब मालिक..,' पटना DM द्वारा अभ्यर्थी...

Patna Viral Video: ‘जनता के नौकर अब मालिक..,’ पटना DM द्वारा अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ने पर बिफरे यूजर्स; जमकर सुनाई खरी-खोटी

Date:

Related stories

Patna Viral Video: ‘जनता के नौकर अब मालिक बन चुके हैं।’ ऐसा कहना है कि ‘एनसी सुनील’ नामक एक्स हैंडल यूजर का। सरकारी कर्मचारियों पर ये कटाक्ष इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandrashekhar Singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो (Patna Viral Video) में पटना जिलाधिकारी एक BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। पटना डीएम द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थी को करारा तमाचा जड़ने के बाद सोशल माीडिया पर यूजर्स बिफर पड़े हैं। सैकडों की संख्या में यूजर्स पटना जिलाधिकारी और बिहार सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए इस प्रकरण की आलोचना कर रहे हैं।

Patna Viral Video जिलाधिकारी ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़!

राजधानी पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर आज बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

यहां देखें वीडियो

FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में जिलाधिकारी को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। दरअसल, अभ्यर्थियों ने आयोग पर पेपर लीक के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभ्यर्थियों को समझाने पहुंची प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इसी बीच जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक युवक को करारा तमाचा जड़ दिया। पटना डीएम द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ने से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

पटना DM द्वारा BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ने के बाद बिफरे यूजर्स!

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा एक BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ने के बाद मामला तेजी से वायरल है। यूजर्स जमकर इस प्रकरण में बिहार सरकार और जिलाधिकारी की आलोचना कर रहे हैं। गौहर हुसैन लिखते हैं कि “ये बहुत गलत किया है डीएम ने। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।” गौरव यादव लिखते हैं “डीएम की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।” कुमार उदभव लिखते हैं “किसने इनको थप्पड़ मारने का पावर दिया है। आईएएस है तो क्या हुआ, पब्लिक से बड़ा हो गए क्या?” विकास कुमार लिखते हैं कि “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।”

‘एनसी सुनील’ नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “जनता के नौकर अब मालिक बन चुके हैं।” इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में अन्य यूजर्स हैं जो पटना में हुई इस घटना पर अपने-अपने हिस्से का पक्ष रख रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories