Home Viral खबर Patna Viral Video: ‘नीचे से ऊपर तक..,’ महिला बैंक मैनेजर से अभद्रता...

Patna Viral Video: ‘नीचे से ऊपर तक..,’ महिला बैंक मैनेजर से अभद्रता कर क्या बोल गया ठेकेदार? कैबिन में घुसने की दे डाली धमकी

Patna Viral Video: सोशल मीडिया पर महिला बैंक मैनेजर के साथ की गई अभद्रता से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल है। दावा किया गया है कि एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा सिबिल सही कराने को लेकर माहौल खराब किया गया और महिला कर्मचारी से अभद्रता की गई। शख्स ने महिला कर्मचारी के कैबिन में घुसने और उसे सबक सिखाने की धमकी तक दे डाली है।

0
Patna Viral Video
फाइल फोटो- महिला बैंक मैनेजर से अभद्रता करता शख्स

Patna Viral Video: ‘सिबिल स्कोर’ से जुड़ा मामला अभद्रता तक पहुंच जाए ये सुनने में ही बड़ा अजीब लगता है। हालांकि, ये सत्य है और ऐसा एक मामला बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पटना से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल (Patna Viral Video) है। वायरल वीडियो में एक शख्स को महिला बैंक मैनेजर के साथ अभद्रता करते देखा जा सकता है। दावा किया गया कि शख्स पेशे से ठेकेदार है और अपना सिबिल स्कोर सही कराने के लिए उसने महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की है। इस दौरान आरोपी शख्स महिला बैंक मैनेजर को कैबिन में घुसकर सबक सिखाने की धमकी देता भी नजर आ रहा है। आरोपी कहता है कि “मेरे घर में कौन-कौन से अफसर नही हैं, नीचे से लेकर ऊपर तक। पता कर लेना।”

Patna Viral Video महिला बैंक मैनेजर से अभद्रता!

राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान थाना क्षेत्र के केनरा बैंक शाखा में गहमा-गहमी का माहौल रहा।

यहां देखें वीडियो

FirstBiharJharkhand के एक्स हैंडल से जारी वीडियो के मुताबिक पेशे से खुद को ठेकेदार बनाने वाले एक शख्स ने बैंक में घुसकर महिला मैनेजर से अभद्रता की। इस दौरान गाली-गलौज कर मोबाइल भी तोड़ा गया। अभद्रता करने वाले आरोपी की मांग थी कि उसका सिबिल स्कोर ठीक किया जाए। ठेकेदार ने महिला बैंक मैनेजर को धमकाते हुए अंदाज में कहा कि “कोई तुमको नहीं बचाएगा। खुद को मैनेजराइन समझ रही हो। मेरे घर में कौन-कौन अफसर नही हैं, नीचे से ऊपर तक, पता कर लेना न पता हो तो।” जानकारी के लिए बता दें कि बैंक कर्मचारी से अभद्रता करने वाले शख्स का नाम ठेकेदार राकेश कुमार सिंह बताया जा रहा है। वहीं महिला कर्मचारी का नाम वंदन वर्मा है।

पटना पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

बैंक में महिला कर्मचारी के साथ ठेकेदार द्वारा की गई अभद्रता से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया है। पटना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। तय नियम-कानून के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई कर दोषी को सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

Exit mobile version