Wednesday, November 6, 2024
HomeमनोरंजनPawan Singh और Chandani Singh का 'घटिये स्वर्ग लागेला' Chhath गीत यूट्यूब...

Pawan Singh और Chandani Singh का ‘घटिये स्वर्ग लागेला’ Chhath गीत यूट्यूब पर मचा रहा तबाही, Bhojpuri Song सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहे लोग

Date:

Related stories

Pawan Singh New Song: छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) की शुरुआत हो चुकी है। आज (Kharna) है। घर से लेकर गंगा के घाटों पर रौनक देखने को मिल रही है। इस पवित्र त्योहार पर पवन सिंह (Pawan Singh) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) का नया छठ गीत ‘घटिये स्वर्ग लागेला’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में छठ की बेहद खूबसूरत छटा देखने को मिल रही है। गाने का म्यूजिक और लिरिक्स मंत्र मुग्ध कर देने वाले हैं। इस गीत में छठ की पूजा और आस्था से भरे माहौल को दिखाया गया है। यही वजह है कि, रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ‘घटिये स्वर्ग लागेला’ छठ गीत यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा।

Pawan Singh और Chandani Singh का ‘घटिये स्वर्ग लागेला’ Chhath गीत कर रहा ट्रेंड

Video Credit Pawan Singh Official

पवन सिंह का ये बेहद आस्था से जुड़ा ये गीत खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 10 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। एक्टर के साथ भोजपुरी हसीना चांदनी सिंह नजर आ रही है। इस धार्मिक माहौल में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। इस गीत को Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है। इस गाने पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस गीत को बोस रामपुरी ने लिखा है वहीं, म्यूजिक सरगम आकाश का है। इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने गाया है।

Pawan Singh New Song देख यूजर लुटा रहे प्यार

Ghatiye Swarg Lagela Chhath Song को 1 लाख लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही 14 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट आ चुके हैं। ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, जिसका कर रहे थे हमसब बेसब्री से इंतजार ,
वो गाना आ ही गया जिसमें है पवन भैया की आवाज 🥰🥰 🙏जय छठी मइया 🙏 दूसरा यूजर लिखता है, “भइया गाना सुन के करेजा जुड़ा गइल क्या लाइन है लास्ट अंतरा ओर मस्त।”

इस गाने को पर यूजर भर-भर के इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories