Priyangu Pandey Viral Video: Bengal Bandh के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कथित तौर पर TMC के लोगों ने BJP नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर फायरिंग कर दी (Priyangu Pandey Viral Video)। इसके बाद से ही BJP- TMC पर जमकर हमलावर नजर आ रही है। आपको बता दें कि बीते दिन छात्रों द्वारा नबन्ना तक विरोध मार्च निकालने पर बंगाल पुलिस ने उनपर लाठी और डंडे बरसाए थे। इसके अलावा उनपर आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे। इसी को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में आज 12 घंटे के लिए Bengal Bandh का ऐलान किया है।
BJP नेता प्रियांगु पांडे ने क्या कहा?
घटना के बाद प्रियांगु पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज मैं अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहा था। हम कुछ दूर आगे बढ़े और भाटपारा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी, करीब 50-60 लोगों ने गाड़ी को निशाना बना लिया।
मेरी गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके गए और फिर 6-7 राउंड फायरिंग की गई। ये टीएमसी और पुलिस की संयुक्त साजिश है। उन्होंने मेरी हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने सहयोग किया और जानकारी दी। मेरी सुरक्षा हटा ली गई और फिर यह घटना घटी”।
BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो किया शेयर
आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो (Priyangu Pandey Viral Video) को शेयर करते हुए लिखा कि “भाटपारा में जाने-माने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की।
गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है। इस तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी, BJP को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही हैं। बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है। पुलिस और TMC के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा”।
ड्राइवर को लगी गोली
आपको बता दें इस घटना में ड्राइवर को गोली लगी है। फायरिंग में कार का शीशा टूटकर गोली ड्राइवर को लगती है। इस घटना में 2 लोगों को घायल होने की खबर है। उन दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावरों ने प्रियंगु की गाड़ी पर 6-7 राउंड फायरिंग की है।