Sunday, December 22, 2024
HomeViral खबरप्रियंका गांधी के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के दौरान Mallikarjun Kharge...

प्रियंका गांधी के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के दौरान Mallikarjun Kharge की हुई बेइज्जती? Himanta Biswa, Giriraj Singh समेत इन नेताओं ने कांग्रेस पर कसा तंज

Date:

Related stories

Lok Sabha 2024 में बैकफुट, तो Haryana, Maharashtra में फ्रंटफुट! अब Assembly Election 2025 के लिए क्या है BJP की रणनीति?

Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम BJP के लिए एक झटके के समान था। बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने बल-बूते बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी।

Priyanka Gandhi: फिलस्तीन, बांग्लादेश के बाद सदन में ‘1984’ लिखे बैग ने खींचा ध्यान! वायनाड सांसद को किसने दिया यह खास भेंट?

Priyanka Gandhi: धारणा निर्धारित करने का क्रम कहां तक पहुंच सकता है इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। सदन के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले जब पक्ष और विपक्ष ने लोगों के बीच एक खास धारणा बनाने के लिए कई प्रयास किए।

Congress अध्यक्ष व Priyanka Gandhi के बीच कूद Pappu Yadav ने कैसे किया बीच-बचाव? Rahul Gandhi को लेकर क्या बोले Purnia MP?

Pappu Yadav on Rahul Gandhi: संसद परिसर में आज खूब हंगामा हुआ। हंगामे का कारण था बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के साथ हुआ धक्कामुक्की कांड। बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

Priyanka Gandhi Wayanad Viral Video: बीते दिन यानि 24 अक्टूबर को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का एक वीडियो (Priyanka Gandhi Wayanad Viral Video) तेजी से वायरल हो गया है। जो अब कांग्रेस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। चलिए आपको समझाते की क्या है पूरा माजरा।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल बीते दिन यानि 24 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान Mallikarjun Kharge का एक वीडियो वायरल हो गया जहां वह गेट के बाहर खड़े दिखाई दे रहे है,

जिसके बाद से ही Himanta Biswa, फायर ब्रांड नेता Giriraj Singh समेत कई बीजेपी नेताओं ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है (Priyanka Gandhi Wayanad Viral Video) इस वीडियो को बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया था।।

Himanta Biswa ने कांग्रेस पर कसा तंज

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम के सीएम ने कहा कि “हमने दिखाया है कि कांग्रेस में दलित की स्थिति क्या है। बाहर, राहुल गांधी दिखाते हैं कि कांग्रेस पार्टी दलितों का समर्थन करती है और उन्हें बराबर की भागीदारी देती है, लेकिन अंदर ही अंदर दलितों का अपमान किया जाता है। कल मल्लिलार्जुन खड़गे के साथ जो हुआ,

उसके बाद कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं बचा है। पार्टी के अंदर दलितों का अपमान किया जाता है और उन्हें तीसरे नंबर पर रखा जाता है -श्रेणी के नागरिक, और अस्पृश्यता का अभ्यास किया जाता है।”

Giriraj Singh ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

बीजेपी सांसद और फायर ब्रांड नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि

“वाह रे कांग्रेस सीता राम केशरी जी के बाद खड़गे जी”।

दलित समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “दलित समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा। हमें खड़गे जी के लिए बुरा लग रहा है।

मुझे बताया गया है कि परिवार अब उन पर यह बयान जारी करने के लिए दबाव डाल रहा है कि उनका अपमान नहीं किया गया”।

दलित समुदाय के प्रति उनकी नफरत को साबित करता है

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपने लिखा कि “आज प्रियंका वाड्रा के नामांकन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे कमरे से बाहर रहे।

इसी तरह आरक्षण हटाकर राहुल गांधी दलित समाज को सम्मान और अवसर से वंचित कर देंगे।(Priyanka Gandhi Wayanad Viral Video) गांधी परिवार का खड़गे का अपमान दलित समुदाय के प्रति उनकी नफरत को साबित करता है”।

Latest stories