Raghav Chadha Viral Video: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर खूब सुर्खियां बनी। हालाकि किसी कारण से गठबंधन न हो सका और अंतत: दोनों दलों ने स्वतंत्र होकर एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया। हरियाणा में AAP और Congress के बीच गठबंधन की कमान राज्यसभा सांसद (MP) राघव चड्ढा (Raghav Chadha Viral Video) संभाल रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने इस मुद्दे पर प्रखरता से अपनी बात रखी है।
समाचार चैनल ‘इंडिया टीवी’ के एक कार्यक्रम में राघव चड्ढा ने एंकर सौरभ शर्मा द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब शालीनता से दिया है। एंकर जब पूछते हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गठबंधन धर्म के तहत AAP के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन हुड्डा साहब इसके पक्ष में नहीं थे? इसमें क्या सही है क्या गलत है? एंकर के इस सवाल का जवाब देते हुए राघव चड्ढा कहते हैं कि “कमरे के भीतर AAP और कांग्रेस के बीच क्या बात-चीत हुई उसे सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा।”
AAP सांसद Raghav Chadha का खास अंदाज
Raghav Chadha ने अपने खास अंदाज में ‘इंडिया टीवी’ के पत्रकार सौरभ शर्मा के सवालों का जवाब दिया। हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन न हो पाने से जुड़े सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि कमरे के भीतर दोनों दलों के बीच क्या बात-चीत हुई उसे सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा। लेकिन मैं इतना जरूर बताना चाहूंगा कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने खूब प्रयास किए कि गठबंधन हो और दोनों दल हरियाणा में मिल कर चुनाव लड़ें।
राघव चड्ढा ने ये भी कहा कि शायद स्थानीय इकाई ने कोई और फैसला किया हो जिसकी वजह से गठबंधन नहीं हो सका। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि विचार समान होने पर हर बार आप एक मंच पर साथ आ जाएं। कई बार आप अलग-अलग भी नजर आते हैं।
सत्ता की चाभी को लेकर Raghav Chadha का बड़ा दावा
आप सांसद Raghav Chadha ने Haryana Assembly Election 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सरकार चाहें जिसकी बने लेकिन सत्ता की चाभी आम आदमी पार्टी के पास ही रहेगी।
राघव चड्ढा इस कार्यक्रम के दौरान शायराना अंदाज में भी नजर आए। उन्होंने गठबंधन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “जिस अफसाने को अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा।”