Home Viral खबर Raghav Chadha Viral Video: एयरपोर्ट पर महंगाई की मार! 250 की चाय...

Raghav Chadha Viral Video: एयरपोर्ट पर महंगाई की मार! 250 की चाय तो 350 में मिल रहा समोसा; राघव चड्ढा ने जनहित में उठाई आवाज

Raghav Chadha Viral Video: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार का ध्यान एयरपोर्ट पर मची महंगाई की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है। सांसद राघव चड्ढा द्वारा जनहित में उठाए गए इस कदम की खूब तारीफ हो रही है।

0
Raghav Chadha Viral Video
फाइल फोटो- Raghav Chadha

Raghav Chadha Viral Video: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों से चुनकर सदन पहुंचे जनप्रतिनिधि, जनहित में आवाज उठाने और अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बेहद अहम मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। राघव चड्ढा ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान एयरपोर्ट पर महंगाई की मार को लेकर सवाल उठाए हैं। सांसद राघव चड्ढा ने बताया है कि आज कैसे एयरपोर्ट पर 350 का समोसा और 250 रुपए की चाय मिलती है। राघव चड्ढा के बयान से जुड़ा वीडियो वायरल (Raghav Chadha Viral Video) हो रहा है।

MP Raghav Chadha ने सदन में उठाया जनहित से जुड़ा मुद्दा

सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान सदन के समक्ष एक अहम मुद्दा उठाने का काम किया है।

वीडियो यहां देखें

राघव चड्ढा ने कहा कि “एयरपोर्ट पर 20 वाली पानी की बोतल 100 में, 350 का समोसा और 250 रुपए की चाय मिलती है। एक आम आदमी एयरपोर्ट पर पानी पीकर पेट भरने को मजबूर है क्योंकि एयरपोर्ट का खाना इतना महँगा है।”

राघव चड्ढा ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “वादा था हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने का। मगर आज बाटा का जूता पहनने वाले भी फ्लाइट का टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं। हवाई यात्रा करोड़ों लोगों के लिए आज भी सपना है।”

इसके अलावा राघव चड्ढा ने उड़ान सेवा से जुड़ी कई समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि “किसी यात्री के हवाईअड्डे में प्रवेश करने से लेकर अपनी यात्रा के बाद उसे छोड़ने तक, भारत का विमानन अनुभव सहज लैंडिंग के अलावा कुछ भी नहीं है।आसमान छूती टिकट कीमतें, अंतहीन देरी, अफोर्डेबल भोजन, अत्यधिक सामान शुल्क और खराब हवाई कनेक्टिविटी, हवाई यात्रा एक आम आदमी के बजट को खराब कर देती है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री इन गंभीर चुनौतियों का समाधान करने की कृपा करें।”

Golden Temple में Sukhbir Badal पर हुए हमले को लेकर क्या बोले Raghav Chadha?

अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में आज तड़के सुबह सुखबीर बादल पर हमला हुआ। सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) पर हुए हमले को लेकर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपना पक्ष रखा है। राघव चड्ढा ने कहा है कि “जो घटना हुई है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा और ऐसे हमलों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है। भगवान की कृपा से, सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। मैं पंजाब पुलिस को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमलावर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और सुखबीर बादल को बचा लिया। पंजाब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।”

Exit mobile version