Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरCongress को वोट ना देने वालों के प्रति Rahul Gandhi का प्रेम?...

Congress को वोट ना देने वालों के प्रति Rahul Gandhi का प्रेम? ‘दलित किचन’ से जुड़ी ये अद्भुत जानकारी देख खुल जाएंगी आंखें

Date:

Related stories

Viral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, Patna-Gaya लाइन पर पैसेंजर ट्रेन में भीड़ देख माथा पीटेंगे

Viral Video: त्योहारी सत्र में पैसेंजर से लेकर कुछ एक एक्सप्रेस ट्रेनों मेंभीड़ का दिखना सामान्य माना जाता है। समय को देखते हुए लोग सहजता से इसे स्वीकार भी कर लेते हैं और जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूर्ण होने की कामना करते हैं। पर क्या होगा जब आम दिनों में कोई पैसेंजर ट्रेन खचा-खच भरी नजर आए।

Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसी क्रम में एक बार फिर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो (Rahul Gandhi Viral Video) जारी किया है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा जारी किए गए वीडियो पोस्ट में कांग्रेस (Congress) को वोट ना देने वाले एक परिवार के प्रति भी उनका अद्भुत प्रेम देखा जा सकता है। इस वीडियो में ‘दलित किचन’ से जुड़ी अद्भुत जानकारी भी साझा की जा रही है जिसे देखर लोगों के आंख खुल जाएंगे और देश में समावेशिता और समानता का अंदाजा लग जाएगा।

Rahul Gandhi ने जारी किया ‘दलित किचन’ से जुड़ा वीडियो

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक दलित परिवार के घर पहुंच कर किचन में खाना बनाते नजर आ रहे हैं। ये पूरा वाकया महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर में स्थित एक छोटे से गांव का है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दलित वर्ग से आने वाले अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर पहुंचे। वहीं उन्होंने दलित परिवार के साथ एक दोपहर बिताई और किचन में हाथ आजमाया।

कोल्हापुर (Kolhapur) में दलित परिवार के घर पहुंचे राहुल गांधी ने रसोई घर में हाथ भी बंटाया और परिजनों के साथ मिलकर चने के साग की सब्जी ‘हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई। बातचीत के दौरान ही दलित वर्ग से आने वाले अजय तुकाराम सनदे बताते हैं कि वो लोग कभी कांग्रेस को वोट ही नहीं करते थे। पिछले कई चुनाव से उन्होंने किसी भी दल को वोट देना मुनासिब नहीं समझा। इसके अलावा शाहू पटोले नामक शख्स कहते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। वो लोग (दलित वर्ग) राहुल गांधी के साथ आए।

Rahul Gandhi Viral Video में समावेशिता और समानता को लेकर अहम संदेश

राहुल गांधी के एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो में समावेशिता और समानता को लेकर गहरा संदेश छिपा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दलित समुदाय से आने वाले शाहू पटोले असमानता के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बताते हैं कि “अपर कास्ट के लोग उनका छूआ नहीं खाते, उनके घरों पर चाय नहीं पीते। शाहू पटोले ये भी कहते हैं कि वो (अपर कास्ट) क्या खाते हैं ये हम जानते हैं, लेकिन हम (दलित) क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”

आधुनिकता के इस दौर में जहां सभी एक साथ कदम मिलाकर चलने की बात करते हों और देश को आगे ले जाने की बात होती हो, वहां ऐसे दृश्य (Rahul Gandhi Viral Video) निश्चित रूप से चिंतन का भाव पैदा करते हैं। लोगों को सोचना होगा और कथित रूप से इस जाति प्रथा से उठकर आगे बढ़ना होगा ताकि सबके साथ कदम मिलाकर राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories