Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरRatan Tata Viral Video: रतन टाटा के अंतिम दर्शन को पहुंचा स्ट्रीट...

Ratan Tata Viral Video: रतन टाटा के अंतिम दर्शन को पहुंचा स्ट्रीट डॉग, भावुक पल देख पिघल जाएगा दिल

Date:

Related stories

Viral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, Patna-Gaya लाइन पर पैसेंजर ट्रेन में भीड़ देख माथा पीटेंगे

Viral Video: त्योहारी सत्र में पैसेंजर से लेकर कुछ एक एक्सप्रेस ट्रेनों मेंभीड़ का दिखना सामान्य माना जाता है। समय को देखते हुए लोग सहजता से इसे स्वीकार भी कर लेते हैं और जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूर्ण होने की कामना करते हैं। पर क्या होगा जब आम दिनों में कोई पैसेंजर ट्रेन खचा-खच भरी नजर आए।

Ratan Tata Viral Video: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा ने बीते रात अंतिम सांस ली थी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital, Mumbai) में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। रतन टाटा के निधन के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में शोख की लहर दौड़ पड़ी है। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देकर रतन टाटा को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। रतन टाटा के अंतिम संस्कार (Ratan Tata Last Rites) के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के वर्ली में स्थित श्मशान (Worli Crematorium) ले जाया गया है।

अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा का पार्थिव शरीर (Ratan Tata Dead Body) उनके मुंबई स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इस दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला। दरअसल रतन टाटा के पालतू कुत्तों में शामिल ‘गोवा’ (Goa) भी उनके अंतिम दर्शन को मुंबई पहुंचा। इस दौरान ‘गोवा’ (पालतू स्ट्रीट डॉग) की निगाहें मानों रतन टाटा को ढूंढ़ रही हों। स्ट्रीट डॉग ‘गोवा’ द्वारा रतन टाटा की अंतिम यात्रा से जुड़ा ये वीडियो (Ratan Tata Viral Video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ratan Tata के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई पहुंचा ‘Goa’

रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के बाद आज मुंबई (Mumbai) में दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा है। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र सरकार के कई मंत्री, बॉलीवुड जगत के सितारे और क्रिकेटर समेत अन्य कई लोग रतन टाटा के अंतिम दर्शन (Ratan Tata Last Rites) हेतु पहुंचे थे। इन सबसे इतर एक खास मेहमान ‘गोवा’ (Street Dog Goa) भी उनके दर्शन के लिए मुंबई पहंचा। बता दें कि गोवा एक स्ट्रीट डॉग है जिसे सड़कों पर घूमता देख रतन टाटा अपने साथ बॉम्बे हाउस ले आए थे।

गोवा (Goa) उनका बेहद पसंदीदा पालतू जानवर था जिसे वो भरपूर प्यार करते थे। ऐसे में आज उनके निधन के पश्चात गोवा भी उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई पहुंचा और पार्थिव शरीर के निकट बैठकर मानों उन्हें ढूंढता रहा। इस पूरे प्रकरण का भावुक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Ratan Tata Viral Video) हो रहा है जिसे देख कर लोगों का दिल पिघल सकता है।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार

रतन टाटा (Ratan Tata) का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वर्ली श्मशान (Worli Crematorium) पर हो गया है। अंतिम संस्कार के पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रतन टाटा के अंतिम संस्कार (Ratan Tata Last Rites) से पहले देश के तमाम दिग्गज उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके अलावा देश के कई शीर्ष नेता रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर वर्ली श्मशान तक गए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories