SA20 2023: साउथ अफ्रीका में शुरू हुई नई टी20 लीग SA20 की धमाकेदार शुरुआत हुई और शानदार मुकबला देखने की मिला। SA20 लीग में पहला मुकाबला एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे बेबी AB के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) जिन्होंने SA20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की और मैच में शानदार तरीके से 5 छक्के लगाए। लेकिन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने कल जिस अंदाज में छक्के लगाए उन्होंने साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की याद दिला दी।
जड़े बेहतरीन पांच छक्के
एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 143 रनों का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन की टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस की बेहतरीन बल्लेबाजी के आगे मैच को एक तरफा कर दिया। डेवाल्ड ब्रेविस ने खेले गए पहले मैच में 70 रनों की पारी खेली लेकिन जिस तरह उन्होंने पांच छक्के लगाए उसे देख सभी हैरान रह गए। महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने भी कल कुछ उन्हीं के अंदाज में बल्लेबाजी की और पांच बेहतरीन छक्के जड़ दिए।
Also Read: RANJI TROPHY 2022-23: PRITHVI SHAW का तूफानी तिहरा शतक, जड़ दिए बेहतरीन 49 चौके और 4 छक्के
यहां देखें वीडियो:
एमआई केप टाउन ने जीता 8 विकेट से मैच
SA20 लीग के पहले मैच में एमआई केप टाउन टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। पार्ल रॉयल्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने 51 रनों की पारी खेली। तो वहीं रॉयल्स टीम के कप्तान डेविड मिलर ने भी 42 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन टीम ने 15.3 ओवर में 143 रन ही बना ली और मैच 8 विकेट से जीत गई। एमआई केप टाउन टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। तो वहीं शानदार पारी खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।