Samastipur Viral Video: पुलिस या प्रशासनिक विभाग ऐसे अधिकारियों से भरा पड़ा है जो जनता की रक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। इनमें कुछ ऐसे कर्मचारी होते हैं जिनके कृत्य से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ जाता है। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से आया है। समस्तीपुर (Samastipur) में स्थित थाना पटोरी में पदस्थापित बलाल खां नामक दारोगा ने एक फरियादी महिला संग ‘यौन संबंध’ बनाने की डिमांड कर दी। इस प्रकरण का वीडियो (Video) समस्तीपुर समेत देश के कई हिस्सों में वायरल हुआ। समस्तीपुर पुलिस से जुड़े वायरल वीडियो (Samastipur Viral Video) को देख यूजर्स सुन्न पड़ गए। दारोगा बलाल खां के इस कृत्य के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) ने सार्वजनिक रूप से आरोपी की फजीहत की है। आइए हम आपको इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
SP ने लिया Samastipur Viral Video का संज्ञान
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने वायरल वीडियो (Viral Video) का संज्ञान लेकर आरोपी पुलिसकर्मी की फजीहत की है। सार्वजनिक रूप से पत्र जारी कर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से दारोगा को निलंबित करने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “दिनांक 3 दिंसबर 2024 को पटोरी थाना में पदस्थापित मो० बलाल खां का महिला के साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार एवं गलत हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिस आलोक में वादिनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसके अलावा अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उक्त पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।”
दागोरा ने महिला से की थी ‘यौन संबंध’ बनाने की डिमांड
थाना पटोरी (समस्तीपुर) में तैनात दारोगा बलाल खां ने बीते दिनों एक फरियादी महिला से ‘यौन संबंध’ बनाने की डिमांड कर डाली थी।
यहां देखें वीडियो
FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में पुलिसकर्मी की अश्लील डिमांड देखी व सुनी जा सकती है। वायरल वीडियो (Viral Video) में पुलिसकर्मी बिना लाग-लपेट के महिला के समक्ष ‘यौन संबंध’ बनाने की मांग करता नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी के इस आपत्तिजनक कृत्य को लेकर इलाके में बेहद रोष है। पुलिस विभाग के अन्य लोग अपने सहकर्मी के इस कृत्य से शर्मिंदा हैं। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गहन जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो एक नजीर के तौर पर पेश की जा सके।