Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म डंस (Bhojpuri film Duns) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. मूवी में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Trending Star Khesari Lal Yadav) का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म के टीजर को देख यूजर्स को साउथ फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) से लेकर केजीएफ (KGF) तक की याद आ रही है. इतना ही नहीं एक यूजर ने तो टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक लिख दिया कि, ‘ अगर दोबारा डिप्रेशन में गए पवन तो उसके जिम्मेदार सिर्फ खेसारी लाल यादव होंगे’. खेसारी की इस फिल्म ने फैंस को तारीफ करने पर मजूबर कर दिया है. खेसारी लाल यादव की लंबी दाढ़ी और दबंग लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है. ये फिल्म एक एक्शन फिल्म है.
Khesari Lal Yadav की Bhojpuri film Duns का टीजर मचा रहा बवाल
भोजपुरी फिल्म डंस के टीजर (Bhojpuri film Duns) को कुछ ही मिनट पहले GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया है.
इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. मूवी के टीजर की शुरुआत गोलियों, गुंंडों और लाशों से होती है. इन सबके बीच खेसारी लाल यादव काले रंग के कुर्ते और धोती में खड़े हैं. एक्टर के बड़े बाल और चेहरे पर गुस्सा देखने लायक है. इस फिल्म में बेहद शानदार एक्शन ग्राफिक्स देखने को मिल रहा है. फिल्म के टीजर को देखकर लगता है कि, भोजपुरी सिनेमा में ये फिल्म इतिहास रच सकती है. डंस फिल्म का हीरो हो या फिर विलेन हो दोनों पर ही डारेक्टर और प्रोड्यूसर ने काफी मेहनत की है. फिल्म का टीजर कुछ ही सेकंड का है लेकिन बॉलीवुड और साउथ फिल्म को टक्कर देने वाला है. फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह हैं और डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं. फिलहाल अभी तक ये खुलासा नहीं हो सका है कि, इस फिल्म में कौन सी भोजपुरी हसीना नजर आएगी.
डंस के टीजर को Pawan Singh के फैन भी कर रहे पसंद
खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) की फिल्म डंस के टीजर को देखने के बाद यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “असली अवतार में दीखल बा हो खेसारी भाई, गर्दा छोड़ा देहनी Vfx, कलर शानदार”. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘भोजपुरिया KGF, PUSPA एक साथ देख रहा हूँ।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर लिखता है कि, मैं भले पवन भैया का फैन हूं। लेकिन खेसारी लाल यादव भैया का ये मूवी टीजर देख मुझे बहुत अच्छा लगा। ‘क्या बोलूं जबरदस्त खेसारी लाल यादव भैया। गर्दा बा टीजर।’ इस फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।