Thursday, December 12, 2024
HomeViral खबरSupaul Viral Video: सुपौल में खाकी धारियों पर हमला! पब्लिक ने लाठी...

Supaul Viral Video: सुपौल में खाकी धारियों पर हमला! पब्लिक ने लाठी भांजने के आरोप पर जमकर फेंके पत्थर! देखें वीडियो

Date:

Related stories

Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप! रेस्टोरेंट मैनेजर व NRI महिला के पक्ष पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच;...

Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम 'अशिष्टता' का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

Supaul Viral Video: बिहार के सुपौल जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुपौल (Supaul) के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और पब्लिक के बीच किसी बात को लेकर ठन गई। पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप भी लगे। इसके बाद देखते ही देखती स्थिति बिगड़ी और पब्लिक ने खाकी धारियों पर धावा बोल दिया। पब्लिक की ओर से एक के बाद एक पुलिसकर्मियों पर खूब पत्थर फेंके गए। सुपौल में पुलिस पर हुए हमले से जुड़ा वीडियो वायरल (Supaul Viral Video) हो रहा है। इस पूरे प्रकरण में सुपौल पुलिस का आधिकारिक बयान भी सामने आया है।

Supaul Viral Video पुलिस पर जमकर हुई पत्थरबाजी!

सुपौल में पुलिस पर हमला होने की खबर है। गुस्साई भीड़ ने पहले त्रिवेणीगंज थाना को घेर लिया। इस दौरान भीड़ में उपस्थित लोगों के हाथों में लाठी-डंडे होने की खबर आई।

यहां देखें वीडियो

FirstBiharJharkhand की मानें तो मामले में दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई है। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी तो पब्लिक ने पत्थरबाजी की शुरुआत कर दी। सुपौल में विवाद से जुड़ा वायरल वीडियो देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवकों का झुंड पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक रहा है और पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

सुपौल पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण

पब्लिक और सुपौल पुलिस के बीच हुए विवाद से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सुपौल पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। सुपौल पुलिस का कहना है कि “कार्यशैली से असंतुष्ट लोग द्वारा रोड जाम किया गया था। एसडीपीओ की पहल पर जाम समाप्त की गई है l वर्तमान में स्थिति सामान्य है। थानाध्यक्ष के कार्यशैली के संबंध में SDPO त्रिवेणीगंज से जांच कराई जा रही हैl अग्रिम करवाई की जा रही है l”

सुपौल पुलिस का कहना है कि “अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज को सूचना मिली की कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा त्रिवेणीगंज थाना का घेराव कर पथराव किया जा रहा है। जांचोपरांत सुचना मिली की मतगणना ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण पब्लिक को समय नहीं दिए जाने के कारण स्थानीय थाना की कार्यशैली से असंतुष्ट लोग द्वारा रोड जाम किया गया था”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories