Tea Addiction: अधिकतर घरों में सुबह की शुरुआत ही चाय के साथ होती है और शाम को भी जब तक चाय की चुस्की ना हो तो मजा नहीं आता है। चाय पीने वालों के लिए यह एक ऐसी लत होती है जिससे उन्हें लगता है कि उन्हें खूब फायदा हो रहा है। कुछ लोग अपनी थकान दूर करने के लिए चाय पीते हैं तो कभी गेस्ट के आने पर उनका स्वागत चाय की प्याली के साथ किया जाता है। यह सच है कि एक चाय पीने वाले व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और फिर उन्हें डॉक्टर की दौड़ लगानी पड़ती है। चाय पीना कैसे बंद करें तो ऐसे में डॉक्टर प्रियंका शेहरावत ने एक वीडियो के जरिए लोगों को एक खास टिप्स देती नजर आई।
चाय पीने से नहीं लगती है भूख
इस वीडियो में प्रियंका शेहरावत यह कहती है कि चाय पीने वाले व्यक्ति हमेशा डॉक्टर के पास आते हैं और यही कहते हैं कि हम चाय बहुत पीते हैं। कैसे हम अपनी इस आदत को सुधारे क्योंकि हमें भूख नहीं लगती है। चाय नहीं पीने से सिर दर्द होता है। ऐसे में डॉक्टर का कहना है कि इस आदत को एक रिप्लेसमेंट के साथ सुधार सकते है।
इस तरह सुधार लें आदत
डॉ प्रियंका इस वीडियो में कहती है कि चाय की आदत को सुधारने के लिए आप इसकी क्रेविंग कम करने के लिए एक रिप्लेसमेंट को रखें। जैसे कि नारियल पानी या फिर सादा पानी। अगर आपको चाय की क्रेविंग हो रही है तो आप उस समय थोड़े से नारियल पानी या फिर सादा पानी का सेवन करें। इससे आपको भूख भी लगेगी और आपका एक बैलेंस डाइट होगा। इस टिप्स से आप अपनी चाय पीने की लत को सुधार सकते हैं।
ज्यादा चाय पीने से हो सकते हैं ये नुकसान
चाय का सेवन ज्यादा करने से सिर दर्द माइग्रेन, डाइजेशन इश्यू और एसिडिटी की समस्या होती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चाय ज्यादा पीने से आंत की बीमारी भी हो सकती है। इसीलिए जरूरी है कि आप इसे एक लेवल तक रखें ताकि आपको यह नुकसान न पहुंचा सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।