Tej Pratap Yadav Viral Video: लोकसभा चुनाव शुरु हो चुके हैं। पूरे देश में चुनावी माहौल है। राजनैतिक पार्टियां वोट के लिए खूब प्रचार कर रही हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। जिनका परिणाम 4 जून को आएगा। वैसे तो देश में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है। लेकिन खबरों में बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छाए हुए हैं। इसका कारण है भरे मंच पर कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी करते हुए मंच से नीचे फेंकना। जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
पार्टी कार्यकर्ता को तेज प्रताप यादव ने दिया मंच से धक्का
ये घटना उस वक्त कैमरे में कैद हुई जब उनकी बड़ी बहन मीसा भारती और मां राबड़ी देवी मंच पर थी। दरअसल , लालू ने अपनी बेटी मासी भारती को RJD की तरफ से पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार बनाया है। आज मीसा भारती ने नामांकन भरा। इस दौरान गांधी मैदान के एसके मेमोरियल हॉल में एक पार्टी कार्यक्रम चल रहा था।
मंच पर राबड़ी देवी , मासी भारती सहित कई सारे RJD के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान अचानक से तेजप्रताप यादव को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने एक कार्यकर्ता को धक्का देकर मंच से नीचे फेंक दिया। इसके बाद मंच पर काफी अफरा-तफरी मच जाती है। जैसे -तैसे करके स्थिति को काबू पाने की कोशिश की जाती है। इस दौरान ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है। इसका वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Tej Pratap Yadav Viral Video पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस वीडियो को IANS ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिसके कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, मीसा भारती के नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग लालू परिवार और उनकी पार्टी RJD का काफी विरोध कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।