Thailand Street Food: दुनियाभर के मन को सबसे ज्यादा लुभाने वाली पर्यटन स्थल की लिस्ट में शुमार है थाईलैंड। यहां की खूबसूरती में लोग खो जाते हैं और यही वजह है कि न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के लोग यहां जाते हैं। यहां की खूबसूरत का लोग लुत्फ उठाते हैं। ना सिर्फ यहां की खूबसूरती बल्कि साथ-साथ थाईलैंड के स्ट्रीट फूड्स भी काफी पॉपुलर है। एक तरफ बीच पर लोगों की भीड़ नजर आती है तो दूसरी तरफ यहां जाने वाले पर्यटक विदेशी खाने की लुत्फ जरूर उठाते हैं। थाईलैंड के पॉपुलर जगह की बात करें तो यहां Si racha काफी फेमस है
काफी डिमांडिंग है यह डिश
जब थाईलैंड की बात आती है तो स्ट्रीट फूड का नाम जरूर शुमार होता है और इसी में से एक है सोम टैम। न सिर्फ थाईलैंड के लोगों के लिए बल्कि वहां पहुंचने वाले हर एक पर्यटक के लिए यह डिश काफी खास है। यही वजह है कि जब थाईलैंड की बात आती है तो मोस्ट डिमांडिंग डिशेस की लिस्ट में सोम टैम का नाम शुमार होता है।
कैसे बनाया जाता है सोम टैम
जहां तक सोम टैम डिश की बात करें तो यह एक मसालेदार मीठा और तीखे स्वाद वाला एक सलाद होता है जिसमें कटे हुए कच्चे पपीते, गाजर, लंबी फलिया, टमाटर और मूंगफली के इस्तेमाल से बनाया जाता है। यह फूड वहां इसलिए भी डिमांड में है क्योंकि यह काफी हल्का होता है। खाने से पहले इसे परोसा जाता है जिसका थाईलैंड में काफी क्रेज देखा जाता है। इस स्पेशल सलाद का वहां के लोगों और पर्यटकों के बीच एक अलग ही खुमार है।
क्यों वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो में महिला सोम टैम डिश को बनाती हुई नजर आ रही है और वीडियो पर मिल रहे लाइक और कमेंट इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि थाईलैंड में इस डिश का किस तरह क्रेज है। यह वीडियो Si Racha का है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।