लाल हिजाब पहनी Urfi Javed का एक और नया अतरंगी लुक वायरल, देख सिर पटक रहे लोग, देखें Video

0
324

Urfi Javed : उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीब लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं। उनका अतरंगी अंदाज देख-देखकर लोग अब इतने आदि हो चुके हैं कि उनमें उत्साह रहता है इस बार वो क्या नया करानामा कपड़ों के साथ करने वाली हैं। उर्फी का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकेत हैं कि, उर्फी ने लाल कलर का हिजाब पहना हुआ है और ब्रेस्ट को ढकने के लिए दो दिल के आकार का सहारा लिया हुआ है। उर्फी का ये वीडियो किसी इवेंट का जिसमें वह मीडिया के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मीडिया के कैमरे उर्फी के इस अजीब लिवास पर खूब जूम हो रहे हैं।