Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश दर्ज की जा रही है। भारी बारिश के कारण ही देवभूमि के विभिन्न हिस्सों में फैली नदियां उफान पर हैं जिससे आम लोगों का संकट बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार पर्वतों के बीच बसे टिहरी गढ़वाल शहर से एक खौफनाक मंजर सामने आया है जहां गंगा नदी के उफान के कारण देखते ही देखते कई दुकानें पानी की तेज धारा में समा जाती हैं।
उत्तराखंड के टिहरी जिले से आ रहा यह मंजर इतना खतरनाक है कि इसे देखकर लोगों की रूह कांप जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल (Uttarakhand Viral Video) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्षण भर में ही एक के बाद एक कई दुकानें गंगा नदी की तेज धारा में प्रवाहित हो जा रही है जिससे खौफ की स्थिति बनी है।
नदी में भरभराकर समाई कई दुकानें
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में बहने वाली नदियों का जलस्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से खौफनाक मंजर भी सामने आ रहे हैं जिसमें नदियों के रौद्र रूप को देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर आज फिर एक बार उत्तराखंड के टिहरी जिले से आया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंगा नदी की बहती धारा को देखा जा सकता है। टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे कई दुकानें देखते ही देखते नदी की धारा में समा जाती हैं जिसके कारण इलाके में खौफ की स्थिति बनी हुई है। इस वीडियो को ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने पोस्ट किया है जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा भागीरथी नदी का जलस्तर
गंगा नदी के साथ भागीरथी नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्री गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है।
उत्तराखंड में जन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को नदी के आस-पास जाने से रोका गया है। प्रशासन का कहना है कि लोग नदियों के समीप जाने से बचें जिससे कि किसी भी तरह की अनहोनी होने से बचाया जा सके।