Video: बच्चों की क्यूटनेस यूजर्स का दिल मोह ही लेती है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छोटे बच्चों के वीडियो को खूब देखा जाता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो (Viral Video) काफी चर्चा में है। इसमें बच्चा अपनी मासूम आवाज से बोल रहा है कि, मेरी मां ने लिखा-लिखाकर पागल कर दिया है। बच्चा ये सबकुछ इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसका काम नहीं हुआ है और वह बहाने बना रहा है। इसके बाद जब टीचर उसकी पिटाई करने को बोल रही है तो वह बोलता है कि, उसकी मां ने उसे डरना नहीं सिखाया है।
बहाने बाज बच्चे की बातें सुन आ जाएगी हंसी
इस क्यूट बच्चे के वायरल वीडियो (Viral Video) को बांडिया भाई नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में टीचर के द्वारा बच्चे से पूछा जा रहा है कि, होम वर्क क्यों नहीं किया है? इस पर बच्चा रोते हुए बोल रहा है कि, उसकी मां ने लिखा-लिखाकर पागल कर दिया है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। इस पर टीचर बोलती है कि, 91 लिखो अगर नहीं लिखोगे तो पिटाई करुंगी। इस पर बच्चा बोलता है कि, उसे उससे नहीं पढ़ना है और उसकी मां ने किसी से डरना नहीं सिखाया है। ये वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, देखने वालों को हंसी आ रही है।
Video देख यूजर्स दे रहे फनी प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 17 दिसंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 90 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वाह बेटा। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ये दुख काहे खत्म नहीं होता है रे। इस वीडियो को देख लोगों को हंसी आ रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।