Friday, December 20, 2024
HomeविडियोViral IPL Video: Dinesh Karthik ने जब लगाई थी बाउंड्री की झड़ी.......

Viral IPL Video: Dinesh Karthik ने जब लगाई थी बाउंड्री की झड़ी…. 6,6,6,6,4, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Viral IPL Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमें कुछ ऐसी परियां देखने को मिली हैं। जिसे देख क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुश हो जाता है। आईपीएल में एक ऐसी ही पारी है जिसमें हमें भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के द्वारा देखने को मिली थी। उन्होंने आईपीएल 2022 में एक बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी आरसीबी टीम को शानदार फिनिश कराया था। उनके द्वारा खेली गई पारी का वीडियो सोशल मीडिया (Viral IPL Video) पर जमकर वायरल होता रहता है।

दिनेश कार्तिक ने खेली थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बात है आईपीएल 2022 की जब आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने 20 ओवर में 192 रन बनाई थी। इस मुकाबले में अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने मात्र 8 गेंदों में ही 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 1 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा था।

Also Read: IND VS AUS ODI: VIRAT KOHLI पर भी चढ़ा NAATU-NAATU का खुमार, मैदान पर जमकर थिरके, देखें VIDEO

यहां देखें Viral IPL Video:

Click here: https://www.iplt20.com/video/44737/6664-dk-finishes-off-in-style?tagNames=2022

आरसीबी ने जीता था 67 रनों से मैच

आईपीएल 2022 में लीग के 54वें मैच में आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम ने 192 रन बनाए थे। लक्ष्य करने उतरी SRH की टीम 19.2 ओवर में 125 रनों पर ही सिमट गई। आरसीबी की तरफ से स्पिनर गेंदबाज हसरंगा ने 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे। आरसीबी टीम ने इस मैच में 67 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

Also Read: IND VS AUS ODI: KULDEEP YADAV और RAVINDRA JADEJA ने ढाया कंगारुओं पर कहर, देखें VIDEO

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories