Viral Video: बिहार का जिक्र होते ही लोगों के मन में एक अलग कौतूहल जाग उठता है। दरअसल बिहार अपने सियासत से लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपनाई जाने वाली तमाम कार्यशैलियों को लेकर खूब प्रचलित है। सोशल मीडिया पर बिहार से जुड़े ऐसे तमाम मामले सामने आते हैं जिन्हें देख लोग सर पकड़ लेते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 4 मासूम बच्चों का एक समूह यूट्यूब वीडियो देखकर बम बना रहा था। इसी दौरान बम का गोला मौके पर ही फूट गया जिसकी चपेट में आने से कई बच्चे मौके पर ही झुलस गए। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और ‘बिहार इज नॉट फॉर बिगनर्स’ वाला डॉयलाग शुरू हो चुका है।
यूट्यूब वीडियो देख बम का निर्माण
वेब सीरीज और हिंदी फिल्म के इस महादौर में बिहार राज्य के लिए एक डॉयलाग का इस्तेमाल किया जाता है और वो है ‘बिहार इज नॉट फॉर बिगनर्स’। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है कि यहां के बच्चे-बच्चे वो कारनामा कर दिखाते हैं जो सामान्यत: अन्य राज्य के बच्चे सोच भी नहीं सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मासूम बच्चों द्वारा यूट्यूब वीडियो देखकर बम बनाने की बात सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये बच्चों का एक समूह यूट्यूब की मदद लेकर बम का निर्माण कर रहा था कि तब तक अचानक बम फट गया और बच्चे उसकी चपेट में आने से झुलस गए। ‘एनडीटीवी’ चैनल के इस वीडियो रिपोर्ट में बच्चों के चेहरे पर बर्निंग क्रीम और हाथ में बिस्किट देखा जा सकता है। बता दें कि इस वीडियो को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं और यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अपने-अपने बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई ‘बिहार इज नॉट फॉर बिगनर्स’ की बात कर रहा है तो कोई बच्चों को क्रांतिकारी बता रहा है। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो बच्चों के इस कृत्य पर चिंता व्यक्त कर रहा है और बिहार के आगामी भविष्य को लेकर चिंतित है।